इस मैच को हम सब याद रखेंगे। जेरिको ने इसे 1980 के डेविड ली रॉथ वीडियो से गेम ऑफ थ्रांस रेड वेडिंग में जाने जैसा बताया था। जेरिको ने इसे शॉन माइकल्स के साथ काम करने के विपरीत बताया। ''घृणा से भरा हुआ बैटल नही था जिसमें हम दोनों ही खून के प्यासे हों। केवल कुछ दोस्त लोगों को पीट रहे हैं, लिस्ट बना रहे हैं और एक दूसरे को गिफ्ट दे रहे हैं। एक प्वाइंट पर हम दोनों ने रॉ का टॉप-2 बेल्ट रखा था और ऐसा फील ले रहे थे जैसे हर हफ्ते हम शो पर राज कर रहे हैं।'' लेखक- गैरी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor