हम सब जानते है कि सीएम पंक अब WWE का हिस्सा नहीं है। सीएम पंक को WWE से गए हुए लगभग तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन WWE यूनिवर्स में अभी भी वह लोकप्रिय है। एरिना में फैंस आज भी सीएम पंक के नाम का चैंट करते आ रहे है, इससे साफ जाहिर होता है फैंस अभी भी उन्हें भूल नहीं पाए है। WWE में आने के बाद सीएम पंक WWE में जल्दी ही एक टॉप सुपरस्टार बन गए, WWE में अपने सफर के दौरान वह कंपनी के अहम पार्ट बन गए थे। सीएम पंक ने UFC और MMA में जाने से पहले WWE में अपने कार्यकाल के दौरान कई टॉप सुपरस्टार के साथ शानदार फिउड की। WWE में सीएम पंक का सफर कभी बुरा नहीं रहा, इसमें कोई सदेंह नहीं कि वह एक शानदार सुपरस्टार है। आइए बात करते हैं सीएम पंक के WWE में 5 सर्वश्रेष्ठ मुकाबले के बारें में जो वाकई शानदार थे।
सीएम पंक बनाम ब्रॉक लैसनर
जब ब्रॉक लैसनर लंबे समय WWE में वापसी करने के लिए इंतजार कर रहे थे तो जाहिर सी बात है कि पॉल हेमन, द बीस्ट के वकील बनकर जरुर आएंगे। इससे पहले हेमन सीएम पंक के साथ थे, यह बस समय का फेर था। 2013 में सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के बीच हुई फिउड उस साल की सबसे अच्छी फिउड थी। इसका एक कारण यह था कि इसकी रैंक हाई नहीं थी, और जिसके कारण यह केवल एक मैच का पेयर था। 2013 समरस्लैम पर हुए इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ मिलकर सीएम पंक को मात दी, और इसके साथ एक चीज यह भी थी कि जिस तरह लैसनर ने प्रो-रैसलिंग में वापसी की, उस तरह से किसी ने भी नहीं की। लैसनर के साथ सीएम पंक का हुआ यह मैच बहुत शानदार था। सीएम पंक बनाम द अंडरटेकर रैसलमेनिया 29 पर जब अंडरटेकर के लिए नए प्रतिद्वंद्वी की तलाश हो रही थी, तो सीएम पंक को उनके खिलाफ मुकाबला करने के लिए चुना गया। रैसलमेनिया 29 पर में सीएम पंक ने साबित कर दिया कि वह इस मैच के लिए सही थे। पंक ने रिंग में अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया का सबसे शानदार मैच दिया। अंडरटेकर और सीएम पंक ने रिंग में एक शानदार मैच देते हुए पूरी दुनिया के फैंस को संतुष्ट किया। बेशक सीएम पंक इस मैच में शानदार खेल दिखाने के बाद भी हार गए लेकिन उन्होंने बिना जीते सबका दिल जीत लिया। सीएम पंक बनाम क्रिस जैरिको 2012 में हमारी पिछली दो प्रविष्टियों से पहले सीएम पंक और क्रिस जैरिको ने व्यक्तिगत रूप से आरोप लगा विवाद का शुभारंभ किया। उन्होंने दो बार एक दूसरे का सामना किया। एक रैसलमेनिया पर और दूसरा एक्सट्रीम रुल्स पर, और सबसे अच्छी बात यह रही कि बेबीफेस के रुप में पंक ने दोनों ही मैच जीते, लेकिन यह मैच सिर्फ इसलिए लिस्ट में नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण इन मैचों से पहले सप्ताह दर सप्ताह कटने वाले शार्प प्रोमो थे, जिससे मैच का बिल्डअप हुआ, न केवल दोनों ही रैसलर बेस्ट इन द वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पुरष थे, बल्कि जैरिको ने पंक के परिवार को समीकरण में ले लिया। सीएम पंक बनाम जैफ हार्डी यह मैच एक अल्टीमेट लाइफस्टाइल का टकराव था। सीएम पंक और जैफ हार्डी के बीच एक एनिमल पार्टी देने जैसी थी, लेकिन यह सारी चीजें जल्द ही व्यक्तिगत हो गई और इसके बाद उन्होंने 2009 में एक शानदार फिउड दी। यह वाकई एक खतरनाक फिउड थी जिसमें कई सारी चीजें प्रयोग किए गई थी, लेकिन यह एक अपनी ओर ध्यान खींचने वाला फिउड था। सीएम पंक का मेन इवेंट में सीन काफी अच्छा था। वर्ल्ड टाइटल के लिए दोनों के बीच कई बार मुकाबला किया, और इनमें से सबसे अच्छा समरस्लैम 2009 पर एक टीएलसी मैच था। सीएम पंक बनाम जॉन सीना सीएम पंक के करियर के सबसे अच्छी फिउड यह थी, जिसमें जॉन सीना शामिल थे। सीएम पंक और जॉन सीना के बीच हुआ यह मैच एक दशक में मनी इन द बैंक एक फाइव-स्टार मैच था। उस रात सीएम पंक का कांट्रैक्ट शिकागो क्राउड के सामने खत्म हो रहा था। बात करें जॉन सीना और जैफ हार्डी के साथ दोनों मैचों की तो यह कहना मुश्किल है कि कौन सा रैसलिंग मैच ज्यादा अच्छा था। अगर आप ने इनके मनी इन द बैंक मैच को नहीं देखा तो हमारे लिए इस मैच का वर्णन करना थो़ड़ा मुश्किल है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार