2012 में हमारी पिछली दो प्रविष्टियों से पहले सीएम पंक और क्रिस जैरिको ने व्यक्तिगत रूप से आरोप लगा विवाद का शुभारंभ किया। उन्होंने दो बार एक दूसरे का सामना किया। एक रैसलमेनिया पर और दूसरा एक्सट्रीम रुल्स पर, और सबसे अच्छी बात यह रही कि बेबीफेस के रुप में पंक ने दोनों ही मैच जीते, लेकिन यह मैच सिर्फ इसलिए लिस्ट में नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण इन मैचों से पहले सप्ताह दर सप्ताह कटने वाले शार्प प्रोमो थे, जिससे मैच का बिल्डअप हुआ, न केवल दोनों ही रैसलर बेस्ट इन द वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले पुरष थे, बल्कि जैरिको ने पंक के परिवार को समीकरण में ले लिया।
Edited by Staff Editor