यह मैच एक अल्टीमेट लाइफस्टाइल का टकराव था। सीएम पंक और जैफ हार्डी के बीच एक एनिमल पार्टी देने जैसी थी, लेकिन यह सारी चीजें जल्द ही व्यक्तिगत हो गई और इसके बाद उन्होंने 2009 में एक शानदार फिउड दी। यह वाकई एक खतरनाक फिउड थी जिसमें कई सारी चीजें प्रयोग किए गई थी, लेकिन यह एक अपनी ओर ध्यान खींचने वाला फिउड था। सीएम पंक का मेन इवेंट में सीन काफी अच्छा था। वर्ल्ड टाइटल के लिए दोनों के बीच कई बार मुकाबला किया, और इनमें से सबसे अच्छा समरस्लैम 2009 पर एक टीएलसी मैच था।
Edited by Staff Editor