सीएम पंक के करियर के सबसे अच्छी फिउड यह थी, जिसमें जॉन सीना शामिल थे। सीएम पंक और जॉन सीना के बीच हुआ यह मैच एक दशक में मनी इन द बैंक एक फाइव-स्टार मैच था। उस रात सीएम पंक का कांट्रैक्ट शिकागो क्राउड के सामने खत्म हो रहा था। बात करें जॉन सीना और जैफ हार्डी के साथ दोनों मैचों की तो यह कहना मुश्किल है कि कौन सा रैसलिंग मैच ज्यादा अच्छा था। अगर आप ने इनके मनी इन द बैंक मैच को नहीं देखा तो हमारे लिए इस मैच का वर्णन करना थो़ड़ा मुश्किल है। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor