# चार सालों में तीनों प्रमुख चैंपियनशिप जीतना
जब सीएम पंक ने जॉन सीना को हराकर अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती, तो वह केन के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE चैंपियन और ECW चैंपियन बनने वाले दूसरे WWE सुपरस्टार बन गए। इसमें खास बात यह है कि सीएम पंक ने यह कारनामा जहां सिर्फ 4 साल में ही कर दिखाया, वहीं केन को यह करने में 12 साल से ज्यादा का समय लग गया था।#मेन रोस्टर का आखिरी 5 स्टार मैच
रैसलिंग एक्सपर्ट और आब्जर्वर डेव मेैल्टज़र रैसलिंग जगत में काफी जाना माना नाम हैं। वह हर PPV मैच को 0 से 5 स्टार की रेटिंग देते हैं। उन्होंने पिछले 7 साल से WWE मेन रोस्टर के किसी भी मैच को 5 स्टार रेटिंग नही दी है हालांकि इस साल उन्होंने NXT के कुछ मैचों को 5 स्टार रेटिंग जरूर दी है। आखिरी बार 2011 में उन्होंने मनी इन द बैंक पर जॉन सीना बनाम पंक मैच को 5 स्टार रेटिंग दी थी। यानी कि मेन रोस्टर पर आखिरी 5 स्टार WWE मैच भी पंक ने ही दिया था।
Edited by Staff Editor