WWE इतिहास के सबसे बेकार 5 फिनिशिंग मूव्स

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में काफी सारे फिनिशिंग मूव्स इस्तेमाल किए जाते हैं। ये रैसलर के सिग्नेचर मूव्स उनके विरोधियों को चित्त कर देते हैं। कुछ फिनिशिंग मूव्स काफी प्रभावशाली और खतरनाक लगते हैं। फिनिशिंग मूव्स रैसलरों की पहचान होते हैं, इसकी वजह से दर्शकों के बीच रैसलरों की खास छवि बन जाती है। एंट्रैंस म्यूजिक की तरह ही फिनिशिंग मूव WWE इतिहास में काफी सारे शानदार मूव्स हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी मूव्स हैं, जो बेहद ही खराब हैं। आइए नजर डालते हैं, कुछ बेकार मूव्स पर जो WWE स्टार्स द्वारा इस्तेमाल किए गए: # मिस्टर सोको/मैंडिबल क्लो move 1 मैंडिबल क्लो एक बेहद ही बकवास मूव है। इस मूव को अप्लाई करते समय, दूसरे शख्स के हाथ पैर खुले होते हैं, ऐसे में वो खुद को बचा क्यों नहीं पाता ? ये मूव कोई सेंस नहीं बनाता। किसी का हाथ दूसरे के मुंह में होना किसी को उनकम्फर्टेबल बना सकता है, लेकिन इससे कोई मैच खत्म हो, ये बड़ा मजाक है। मिक फोले इस मूव को इसलिए अच्छा कर पाते थे, क्योंकि दर्शकों के बीच उनकी एक खास पहचान थी। # पीपल्स एल्बो move 2 रॉक के फैंस के शायद ये बात पसंद ना आए। पीपल्स एल्बो एटिट्यूड एरा के दौर में काफी प्रोटेक्टिड फिनिशर था। ये एक एल्बो ड्रॉप था। बैकस्टेज शुरु हुआ ये मूव रैसलिंग की दुनिया में रॉक की वजह से जाना पहचाना मूव बन गया। लेकिन ये मूव ज्यादा खास नहीं था। # KO पंच move 3 जिस युग में रैसलरों के दूसरे पर पंच और दूसरे दाव लगाते हैं, ऐसे में स्ट्राइक फिनिशर का कोई मतलब नहीं बनता। अगर बिग शो किसी रैसलर को एक पंच मारकर ही चित्त कर देते हैं, तो वो उसे शुरु में ही क्यों इस्तेमाल नहीं करते। उमागा ने समाओन स्पाइक को काफी खतरनाक बना दिया था। जिस दौर पर MMA लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, ऐसे में केओ पंच और समाओन स्पाइक काफी बेकार लगते हैं। # लेगड्रॉप move 4 हल्क होगन भले ही रैसलिंग की दुनिया के सबसे फेमस रैसलरों में से एक हैं, लेकिन उनका फिनिशिंग मूव काफी बेकार थे। लेगड्रॉप को रैसलिंग के सबसे बेकार फिनिशिंग मूव्स में से एक माना जाता है। इस मूव में रैसलर के पास करने के लिए कुछ खास नहीं होता, वो एक ही चीज में सिमटकर रह जाते हैं। अगर इस मूव को इस्तेमाल करने वाले हल्क अकेले होते तो अलग बात होती, लेकिन काफी सारे रैसलरों ने इसे यूज़ किया है। ये रैसलिंग का काफी कॉमन मूव बन गया है। ये मूव देखने में जरा भी अच्छा नहीं लगता। आज के समय में रैसलिंग ज्यादा फास्ट और टैक्नीकल हो गई है। # ओवर ड्राइव move 5 ओवर ड्राइव एक ऐसा मूव है, जिसका कोई मतलब नजर नहीं आता। इसे एमवीपी, कैरलिटो और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स ने यूज़ किया है। ओवर ड्राइव काफी कॉम्पलीकेटिड मूव है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि मूव लगाने वाले को ज्यादा दर्द हो रहा है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now