जिस युग में रैसलरों के दूसरे पर पंच और दूसरे दाव लगाते हैं, ऐसे में स्ट्राइक फिनिशर का कोई मतलब नहीं बनता। अगर बिग शो किसी रैसलर को एक पंच मारकर ही चित्त कर देते हैं, तो वो उसे शुरु में ही क्यों इस्तेमाल नहीं करते। उमागा ने समाओन स्पाइक को काफी खतरनाक बना दिया था। जिस दौर पर MMA लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है, ऐसे में केओ पंच और समाओन स्पाइक काफी बेकार लगते हैं।
Edited by Staff Editor