रैंडी ऑर्टन 12 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने WWE में डैब्यू के बाद से ही अपना खास मुकाम बनाया और कंपनी के बड़े बड़े स्टार्स का सामना किया। रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट का सामने करने जा रहे हैं। उन्होंने इस साल का रॉयल रम्बल मैच भी जीता, जिसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में जगह बनाई थी। रैंडी ऑर्टन की WWE में 5 शानदार वापसी पर एक नजर: # फरवरी 23, 2015
रॉ में उनकी वापसी से करीब 4 महीने पहले सैथ रॉलिंस के कर्ब स्टॉम्प की वजह से रैंडी का करियर लगभग खत्म ही हो गया था। वापसी करने के बाद वो स्टैफनी मैकमैहन और अथॉरिटी से टकराए। रैंडी ऑर्टन ने फास्टलेन से पहले रायबैक, एरिक रॉवन और डॉल्फ जिगलर की मदद के लिए वापसी की। # जुलाई 7, 2012
हीथ स्लेटर ने शो के दौरान एलान किया कि कोई भी उनके खिलाफ आकर लड़ सकता है। सभी को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन रॉ में नजर आए। रैंडी ऑर्टन के चैलेंज स्वीकार करने पर फैंस को काफी खुशी थी। इस मैच में रैंडी ऑर्टन, हीथ पर भारी साबित हुए। # जनवरी 27, 2012
वापसी करने के दौरान रैंडी ऑर्टन ने वेड बैरेट से बदला लिया। वेड बैरेट की वजह से रैंडी ऑर्टन चोटिल होकर बाहर हो गए थे। ऑर्टन के एऱिना में आने के बाद ये प्रतिदव्ंदिता जारी रहे। दोनों रैसलरों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। # 23 जून 2008
रैंडी ऑर्टन अपनी चोट से उभर रहे थे। उन्हें पता था कि उनका सामना नाइट ऑफ चैंपियंस में हो रहे जॉन सीना और ट्रिपल एच के बीच के विजेता से होगा। रैंडी ऑर्टन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस मैच के बाद कौन विजेता बनकर उभरेगा। तुम लोग उम्मीद करो कि आज मैं ड्राफ्ट हो जाएगा। # मंडे नाइट रॉ, 2006
टखने की चोट के बाद साल 2006 में नौजवान रैंडी ऑर्टन ने वापसी की। रैंडी ऑर्टन को रॉ में ड्राफ्ट किया गया था। रैंडी ऑर्टन का रॉ में आना काफी अच्छा रहा और उनका सामना केन के साथ हुआ।