Royal Rumble के इतिहास में नंबर 1 और नंबर 2 पर शुरू करने वाले 5 बेस्ट सुपरस्टार्स की जो़ड़ी

There

जैसे ही साल की शुरुआत होती है वैसे ही WWE कैलेंडर पर रोड टू रैसलमेनिया के लिए रॉयल रंबल पीपीवी के बारे चर्चा शुरु हो जाती है। साल 1988 में रॉयल रंबल मैच की शुरुआत हुई और साल 2011 में इस मैच में 40 रैसलर्स शामिल हुए। साल 1993 के बाद यह घोषणा की गई की जो भी रॉयल रंबल मैच को जीतेगा उसे WWE के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। 1993 के बाद अब तक हुए 22 रंबल मैचों में रॉयल रंबल विजेता ने 13 बार चैंपियनशिप अपने नाम की तो वहीं 9 बार रैसलर्स जीत नहीं हासिल कर सके। जैसा कि हम सब जानते हैं कि रॉयल रंबल मैच की शुरुआत दो रैसलर्स से होती है और हर दो मिनट के बाद एक नए रैसलर्स की एंट्री होती है। आज हम बात करेंगे रॉयल रंबल के इतिहास में पहले-दूसरे नंबर पर एंट्री करने वाले 5 बेस्ट रैसलर्स के बारे में, तो आइए नज़र डालते हैं रॉयल रंबल के इतिहास में पहले-दूसरे नंबर पर एंट्री करने वाले 5 बेस्ट रैसलर्स पर।

ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो - रॉयल रंबल (2006)

साल 2006 में हुए रॉयल रंबल मैच में ट्रिपल एच ने पहले नंबर पर और रे मिस्टीरियो ने एंट्री की। दोनों ही सुपरस्टार ने इस मैच में रिंग के अंदर एक घंटे का समय बिताया। हालांकि एक घंटे तक रिंग में बिताने के बाद आखिर के दो रैसलर में ट्रिपल एच नहीं थे। ट्रिपल एच 28 नंबर पर एलिमिनेट हो गए, जबकि रे मिस्टीरियो ने आखिर में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच जीत लिया।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और मि. मैकमैहन- रॉयल रंबल (1999)

One o

साल 1999 में हुए रॉयल रंबल मैच की टैग लाइन थी "नो चांस इन हैल" और संयोग से ये विंस मैकमैहन का थीम सॉन्ग भी था। रॉयल रंबल 1999 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने पहले नंबर पर और विंस मैकमैहन ने दूसरे नंबर पर एंट्री की। आपको बता दें कि आखिर में जो रैसलर रिंग में बचे थे वह कोई और नहीं बल्कि स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन ही थे। दिलचस्प बात यह थी कि इस मैच में विंस ने केवल एक रैसलर को एलिमिनेट किया और वह कोई और नहीं स्टीव ऑस्टिन थे जिन्हें विंस ने बाहर का रास्ता दिखाया और रंबल मैच अपने नाम कर लिया।

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस- रॉयल रंबल 2014

A dream pa

साल 2014 में हुए रॉयल रंबल मैच में सीएम पंक ने पहले और सैथ रॉलिंस ने दूसरे नंबर पर एंट्री की। दोनों ही सुपरस्टारों ने रिंग में लगभग 50 मिनट का समय बिताया, लेकिन दोनों सुपरस्टार में कोई जीत हासिल नहीं कर पाया। भले ही इन दोनों में से किसी ने जीत हासिल नहीं कि लेकिन दोनों ने 3-3 सुपरस्टारों को एलिमिनेट किया। सैथ जहां 25वें नंबर तो सीएम पंक 27 वें नबंर पर एलिमिनेट हुए।

शॉन माइकल्स और ब्रिट्रिश बुलडॉग- रॉयल रंबल (1995)

S

रॉयल रंबल 1995 में शॉन माइकल्स ने पहले नंबर पर एंट्री की तो वहीं ब्रिट्रिश बुलडॉग ने दूसरे नंबर पर एंट्री की। इस मैच में आखिर में जो रैसलर रिंग में बचे वह कोई और नहीं बल्कि नंबर एक और नंबर दो पर एंट्री करने वाले शॉन माइकल्स और ब्रिट्रिश बुलडॉग ही थे। शॉन माइकल्स ने आखिर में ब्रिट्रिश बुलडॉग को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की। दोनों ही सुपरस्टार ने मैच में बराबर का समय बिताया।

द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स- रॉयल रंबल (2008)

The st

साल 1995 में रॉयल रंबल जीतने के 13 साल बाद शॉन माइकल्स ने 2008 में रॉयल रंबल मैच में दूसरे नंबर पर एंट्री की, और पहले नंबर पर एंट्री की अंडरटेकर ने। लगभग 30 मिनट तक रिंग में बिताने बाद शॉन माइकल्स ने अंडरटेकर को 11वें नंबर पर एलिमिनेट कर दिया, हालांकि कुछ सेकेंड पर 12 वें नंबर पर शॉन माइकल्स भी एलिमिनेट हो गए। लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव्