WWE में मौजूदा वक्त की 5 सबसे अच्छे और बुरे फिनिशिंग मूव्स

एक रैसलर की एंट्री से लेकर उसके किरदार को एक मूव परिभाषित करता है। ये ज़रूरी नहीं कि वो काफी स्टाइलिश हो क्योंकि हर मूव के हिट या मिस होने के लिए फैंस के रिएक्शन ज़रूरी होता है।
एक तरफ स्टोन कोल्ड का स्टनर और उनका बियर पीना है, लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा उनका स्टनर ही याद आता है।
इसी तरह RKO, स्पियर या एफ-5 जैसे मूव्स फैंस को हमेशा याद रहते हैं।
इस समय WWE के पास ना तो टैलेंट की कमी है ना ही मूव्स की, इसलिए आइए एक नज़र डालते हैं 5 सबसे अच्छी और बुरी फिनिशिंग मूव्स के बारे में:

#5 खराब: द खल्लास

खल्लास मूव जिंदर महल के लिए फायदा कम नुकसान ज्यादा है क्योंकि वह फैंस से उन्हें अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलता और समोआ जो, ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन इस मूव को ज्यादा बेहतर करते हैं।
ये मूव फुल नेल्सन स्लैम का एक अलग वर्ज़न है, लेकिन अगर इस समय उन्हें एक कैमल क्लच इस्तेमाल करने का मौका दिया जाए तो ये अच्छी बात होगी।

#5 अच्छी:बैंक स्टेटमेंट

बैंक स्टेटमेंट एक ऐसा मूव है जिसे जब लगाया जाता है तो इससे चेहरे के ऊपर काफी प्रेशर पड़ता है। इसका इस्तेमाल कर साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर के 114 दिन लंबे रेन को खत्म कर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।
इस मूव को काफी खतरनाक माना जाता है और ये बैंक्स के अएथलेटिसिज़्म के साथ साथ उनके हील लुक को भी बेहतर करता है।

#4 खराब: सुपरकिक

अगर सही मायनों में देखा जाए तो सुपरकिक एक तरह से शॉन माइकल्स के स्वीट चिन म्यूज़िक का एक बेहतर वर्ज़न है और ये सभी रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन डॉल्फ ज़िगलर ने इसमें इतने बदलाव किए हैं कि एग्जीक्यूट करते समय ये एक तरह से स्वीट चिन म्यूज़िक ही लगती है।

4 बेस्ट: कू डी ग्रा

ये मूव फिन की चुस्ती को देखते हुए काफी ज़बरदस्त है और इस बात में कोई दोराय नहीं कि भले ही उनके किरदार और करियर का ग्राफ नीचे आया हो, उनके मूव के साथ ऐसा होना नामुमकिन है।
ये मूव देखने में बेहद खतरनाक लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये मूव रैसलर्स को चित जरूर करता है, लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं पहुंचाता।

#3 बुरा: किंग्स लैंडिंग

ट्रिपल एच के नी स्मैश और कैनी ओमेगा के रेन ट्रिगर से मिलती जुलती ये मूव अब भी काफी ज्यादा सुधार मांगती है। सैथ रॉलिंस के कर्ब स्टॉम्प को बीच में इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसकी वजह से काफी सारे कंकसशन्स की सम्भावना बढ़ गई थी।
एक समय पर पैडिग्री के द्वारा अपने करियर को जबरदस्त बनाने वाले सैथ रॉलिन्स की ये मूव अभी काफी सुधार से दूर है।

#3 अच्छा: स्टाइल्स क्लैश

जब एजे स्टाइल्स WWE में आए थे तो फैंस ये जानने को उत्सुक थे कि क्या वो अपनी इस ज़बरदस्त मूव को WWE में इस्तेमाल करेंगे या नहीं। इस मूव में वो अपने ओपोनेंट को अपने पैरों के बीच उल्टा पकड़कर नीचे पटक देते हैं और उसे काउंटर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

#2 खराब: KO पंच

अब एक 500 पाउंड रैसलर से एक पंच पाना कोई अच्छी बात तो नहीं है लेकिन ये पंच सिर्फ मैच में इनको पावरफुल दिखाने के लिए इस्तेमाल होता है। इससे भी बड़ी बात ये है कि इस मूव से रैसलर्स किक-आउट करने लगे थे जिसकी वजह से उनके बीच इस मूव ने अपना इम्पैक्ट खो दिया है।

#2 अच्छा: RKO

अपने 14 साल के करियर में रैंडी ऑर्टन ने इस मूव को हर किस्म के रैसलर और हर जगह से इस्तेमाल किया है। ये मूव डायमंड डैलास पेज के डायमंड कटर का एक रिफाइंड वर्ज़न है, और इसको किसी भी मूव को काउंटर करके लगाया जा सकता है। इसका सबसे अच्छा उदहारण है रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस के कर्ब स्टॉम्प को मिड एयर RKO में बदल देना।

#1 बुरा: STF-U

एक दौर में ये काफी अच्छा मूव था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोउ थेसज़ द्वारा ईजाद इस मूव को अगर सही से ना किया जाए तो ये किसी का पैर भी तोड़ सकती है।
सीना असल में एसटीएफ अप्लाई नहीं करते बल्कि यह एक स्लीपओवर टो-होल्ड स्लीपर है। इनकी ये मूव पिछले कुछ सालों में काफी खतरनाक रही है।

#1 अच्छा: द कर्ब स्टॉम्प

द कर्ब स्टॉम्प सही मायनों में सैथ रॉलिन्स की मूव है और इस मूव में वो सब है जो एक जबरदस्त रैसलर के किरदार को डिफाइन करे। सैथ ने इसकी मदद से रैसलमेनिया 31 में अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती।
इसके बाद वो 6-7 महीनों तक सबसे आगे रहे, लेकिन फिर इस मूव को बैन कर दिया गया और ये अब एक साल के बैन के बाद दोबारा से आई है। इसमें जो सटीकता चाहिए होती है वो रॉलिंस जैसा सुपरस्टार ही दे सकता है।
लेखक: केविन रॉजर; अनुवादक: अमित शुक्ला