रविवार को पीपीवी बैटलग्राउंड का 2017 इंस्टॉलमेंट होने वाला है जिसमें हमें WWE स्मैकडाउन के टैलेंटेड रैसलर्स आमने-सामने नज़र आएंगे। एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, जॉन सीना जैसे बड़े रैसलर्स शो का हिस्सा होंगे और अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाएंगे। वहीं रैंडी ऑर्टन VS जिन्दर महल के बीच हमें पंजाबी प्रिज़न मैच भी देखने को मिलेगा और इस मैच के बेहद रोचक होने की उम्मीद है। बैटलग्राउंड के इतिहास में हमें एक से एक बढ़कर मैच देखने को मिले हैं। आइए नज़र डालते हैं WWE बैटलग्राउंड इतिहास के 5 बेस्ट मुकाबलों पर
डीन एम्ब्रोज़ VS रोमन रेंस VS सैथ रॉलिंस (2016)
पिछले साल के बैटलग्राउंड में शील्ड के बीच पहला ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ था। यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था, जिसमे रोमन रेंस वेलनेस पॉलिसी उल्लंघन के चलते 30 दिन के सस्पेंशन से वापस आये थे। इस कॉन्टेस्ट में रेंस को हील की तरह बुक किया गया था। डीन एम्ब्रोज़ को मैच में दर्शकों का भरपूर साथ मिला था। डीन और रॉलिंस ने मिलकर रेंस को अन्नोउंस टेबल में पावरबॉम्ब भी दिया था। डीन एम्ब्रोज़ ने अंत में मैच जीता और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
द उसोज़ VS एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर (2014)
एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर की जोड़ी बेहतरीन थी लेकिन वे कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। 2014 में उन्होंने WWE टैग टीम चैंपियंस उसोज़ के ख़िलाफ एक बेहतरीन मैच लड़ा था। बेस्ट ऑफ़ थ्री फॉल्स मैच में शुरू के दो फॉल्स सिर्फ आठ मिनट में हो गए थे, जिससे ड्रामा काफी बढ़ गया। 10 मिनट और चले तीसरे फॉल में उसोज़ की जीत हुई और उन्होंने टाइटल रिटेन किया। इस मैच को ज्यादातर क्रिटिक्स ने 2014 के शो का बेस्ट मैच कहा था।
जॉन सीना VS केविन ओवंस (2015)
केविन ओवंस ने जॉन सीना को 2015 के एलिमिनेशन चैम्बर में अपने पहले रोस्टर मैच में हरा दिया था। सीना ने फिर मनी इन द बैंक में मैच जीतकर बराबरी की। तीसरा मैच बैटलग्राउंड 2015 में हुआ था जहां यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए दोनों की भिड़ंत हुई थी। सीना और ओवंस दोनों ने ही बेहतरीन मैच खेला। ओवंस की मैच में टैपआउट से हार हुई लेकिन इसके पहले उन्होंने सुपर AA से पिनफॉल भी सर्वाइव किया था।
कोडी रोड्स और गोल्डस्ट VS सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस (2013)
अथॉरिटी एरा के दौरान ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने रोड्स फैमिली को काफी यातनाएं दिन। उन्होंने कोडी को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली के साथ मिलकर वापसी की कोशिश की। उन्हें एक आखिरी मुकाबला दिया गया जिसमें अगर उनकी हार होती तो उनकी पूरी फैमिली को कंपनी छोड़ता पड़ता। उनके सामने थे शील्ड के सैथ रॉलिंस और रोमन रेन्स और दोनों ही टीम्स ने एक इमोशनल मैच लड़ा। कोडी ने अंत में बेहतरीन क्रॉस रोड्स देते हुए मैच जीता और दर्शकों की खुशी का ठिकाना न रहा।
केविन ओवंस VS सैमी जेन (2016)
केविन ओवन्स और सैमी जेन की राइवलरी NXT के समय से चली आ रही थी और दोनों के बीच में बैटलग्राउंड 2016 में एक आखिरी मुकाबला हुआ। दोनों ने ही इसके पहले कई मुकाबले लड़े थे और यह दोनों की 13 वीं भिड़ंत थी। सैमी और ओवंस दोनों ने ही बेहतरीन मैच लड़ा और सैमी के दो सुप्लेक्स के बाद भी वह ओवन्स को पिन नहीं कर पाए। हालांकि अंत में सैमी जेन ने मैच जीता। लेखक: मिच निकल्सन, अनुवादक: मनु मिश्रा