द उसोज़ VS एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर (2014)
एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर की जोड़ी बेहतरीन थी लेकिन वे कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए। 2014 में उन्होंने WWE टैग टीम चैंपियंस उसोज़ के ख़िलाफ एक बेहतरीन मैच लड़ा था। बेस्ट ऑफ़ थ्री फॉल्स मैच में शुरू के दो फॉल्स सिर्फ आठ मिनट में हो गए थे, जिससे ड्रामा काफी बढ़ गया। 10 मिनट और चले तीसरे फॉल में उसोज़ की जीत हुई और उन्होंने टाइटल रिटेन किया। इस मैच को ज्यादातर क्रिटिक्स ने 2014 के शो का बेस्ट मैच कहा था।
Edited by Staff Editor