केविन ओवंस VS सैमी जेन (2016)
Ad
केविन ओवन्स और सैमी जेन की राइवलरी NXT के समय से चली आ रही थी और दोनों के बीच में बैटलग्राउंड 2016 में एक आखिरी मुकाबला हुआ। दोनों ने ही इसके पहले कई मुकाबले लड़े थे और यह दोनों की 13 वीं भिड़ंत थी। सैमी और ओवंस दोनों ने ही बेहतरीन मैच लड़ा और सैमी के दो सुप्लेक्स के बाद भी वह ओवन्स को पिन नहीं कर पाए। हालांकि अंत में सैमी जेन ने मैच जीता। लेखक: मिच निकल्सन, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor