रेसलिंग के दौरान इन वर्षों में ढेर सारी अच्छी टैग टीम सामने आयी हैं। जैसे द स्टेनर ब्रदर्स, द वाइल्ड समोअन्स, द फैबुलस फ्रीबर्ड्स, और द न्यू ऐज आउटलॉज़। इसके अलावा भी कुछ और ऐसी टीम हैं, जिनके खिलाडियों ने पहले अकेले अपना नाम बनाया और फिर टैग टीम बनायीं।
इससे लेखक को लिखने का एक नया नज़रिया मिल जाता हैं। वो क्या चीज़ हैं जो लोगो को एक करती हैं? वो साथ क्यों हैं? क्या उनके अगल होने से उनमें तनाव बढ़ेगा या सब अपने-अपने रस्ते जायेंगे?
ये रही ऐसी ही कुछ टीमें:
#1 हॉलीवुड ब्लॉन्ड्स
[caption id="attachment_16361" align="alignnone" width="703"]
1 / 5
NEXT
Published 27 Nov 2015, 12:51 IST