5 मौके जब सिंगल रैसलर्स ने बेहतरीन टैग टीम बनाई

हॉलीवुड ब्लॉन्ड्स

रेसलिंग के दौरान इन वर्षों में ढेर सारी अच्छी टैग टीम सामने आयी हैं। जैसे द स्टेनर ब्रदर्स, द वाइल्ड समोअन्स, द फैबुलस फ्रीबर्ड्स, और द न्यू ऐज आउटलॉज़। इसके अलावा भी कुछ और ऐसी टीम हैं, जिनके खिलाडियों ने पहले अकेले अपना नाम बनाया और फिर टैग टीम बनायीं। इससे लेखक को लिखने का एक नया नज़रिया मिल जाता हैं। वो क्या चीज़ हैं जो लोगो को एक करती हैं? वो साथ क्यों हैं? क्या उनके अगल होने से उनमें तनाव बढ़ेगा या सब अपने-अपने रस्ते जायेंगे? ये रही ऐसी ही कुछ टीमें:

Ad

#1 हॉलीवुड ब्लॉन्ड्स

[caption id="attachment_16361" align="alignnone" width="703"] हॉलीवुड ब्लॉन्ड्स[/caption] 1990 की शुरुआत में जब स्टीव ऑस्टिन और ब्रायन पिलमैन साथ मिलकर जब हील के रूप में टैग टीम बनायीं, तब तक दोनों NWA और WCW जैसे छोटे ख़िताब जीत चुके थे। उन्होंने अपनी टीम का नाम हॉलीवुड ब्लॉन्ड्स रखा। टैग टीम ख़िताब के लिए उन्होंने रिकी स्टीमबोट और फोर हॉर्समेन जैसी टीमों से मुकाबला किया। इसके बाद प्रो रेसलिंग में दोनों के रास्ते अगल हो गए और वें WWF के अजीबो-गरीब स्टोरीलाइन का हिस्सा बने। इस फिउड में स्टीव ऑस्टिन (स्टोन कोल्ड), पिलमैन के घर गए जहाँ गोलीबारी की घटना हुई।

#2 द आउटसाइडर्स

[caption id="attachment_16360" align="alignnone" width="642"]द आउटसाइडर्स द आउटसाइडर्स[/caption] WCW में नया कॉन्ट्रैक्ट लेने से पहले स्कॉट हॉल और केविन नैश, WWF में अपनी पहचान बना चुके थे। हॉल एक इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे और वें रेसलमेनिया में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना चैंपियनशिप बचा चुके थे। नैश भी हॉल के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ चुके थे और फिर वें WWF चैंपियन बने। जब दोनों साथ मिलकर द आउटसाइडर्स की टैग टीम बने, तो एक मजबूत टीम बनायीं। WCW का ख़िताब उन्होंने छह बार जीता और मंडे नाईट रॉ के एहम रेसलर्स थे।

#3 रॉक और उनके साथी

[caption id="attachment_16359" align="alignnone" width="541"]रॉक और मिक फॉली रॉक और मिक फॉली[/caption] ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' और मिक फॉली का किरदार एक दूसरे से बहुत अलग हैं। लेकिन फिर भी दोनों साथ आएं और एक टैग टीम बनायीं। दोनों में गजब की शक्ति थी और दोनों ही माइक्रोफोन पर भी अच्छे थे। इसलिए 1999 में वें आसानी से तीन बार चैंपियंस बने। लोगों ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया।

#4 ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन

[caption id="attachment_16358" align="alignnone" width="670"]ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन[/caption] जब से केन ने WWE में कदम रखा तब से उन्हें द फेनम का सौतेला भाई माना जाने लगा। शुरूआती समय में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते थे, लेकिन जल्द ही दोनों ने साथ मिलकर एक टीम बना ली। दोनों खिलाडी 6 फ़ीट 10 इंच से ज्यादे लंबे और डरावनी शख्सियत के खिलाडी थे। वे एक टीम के रूप में बिल्कुल भयानक लग रहे थे। इससे वें कई टैग टीम चैंपियनशिप जीते और ढेर सारे फुएड्स भी हुए। हाल ही में एक फुएड वायट फ़ैमिली के खिलाफ हुआ। सर्वाइवर सीरीज में दोनों भाइयों ने फैमिली को मात दे दी।

#5 सिज़ेरो और टायसन किड

[caption id="attachment_16357" align="alignnone" width="645"]टायसन किड और सिज़ेरो टायसन किड और सिज़ेरो[/caption] रिंग के अंदर प्रदर्शन करने की बात करें तो सिज़ेरो और टायसन किड दोनों ही प्रतिभाशाली रेसलर्स हैं। किड हार्ट रेसलिंग आर्गेनाइजेशन से आएं थे तो वहीँ सिज़ेरो पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे। दोनों ने साथ मिलकर टीम बनायीं और हील होने के बावजूद उन्हें दर्शकों ने पसंद किया। उन्होंने टैग टीम का ख़िताब जीता और न्यू डे के खिलाफ लड़ते हुए वें फेस बने। टायसन किड के गर्दन में चोट लगने के कारण वें रेसलिंग से दूर हुए और ये टीम टूट गयी। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications