#2 द आउटसाइडर्स
[caption id="attachment_16360" align="alignnone" width="642"] द आउटसाइडर्स[/caption] WCW में नया कॉन्ट्रैक्ट लेने से पहले स्कॉट हॉल और केविन नैश, WWF में अपनी पहचान बना चुके थे। हॉल एक इंटरकांटिनेंटल चैंपियन थे और वें रेसलमेनिया में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना चैंपियनशिप बचा चुके थे। नैश भी हॉल के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ चुके थे और फिर वें WWF चैंपियन बने। जब दोनों साथ मिलकर द आउटसाइडर्स की टैग टीम बने, तो एक मजबूत टीम बनायीं। WCW का ख़िताब उन्होंने छह बार जीता और मंडे नाईट रॉ के एहम रेसलर्स थे।
Edited by Staff Editor