#3 रॉक और उनके साथी
[caption id="attachment_16359" align="alignnone" width="541"] रॉक और मिक फॉली[/caption] ड्वेन जॉनसन 'द रॉक' और मिक फॉली का किरदार एक दूसरे से बहुत अलग हैं। लेकिन फिर भी दोनों साथ आएं और एक टैग टीम बनायीं। दोनों में गजब की शक्ति थी और दोनों ही माइक्रोफोन पर भी अच्छे थे। इसलिए 1999 में वें आसानी से तीन बार चैंपियंस बने। लोगों ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया।
Edited by Staff Editor