#4 ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन
[caption id="attachment_16358" align="alignnone" width="670"] ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन[/caption] जब से केन ने WWE में कदम रखा तब से उन्हें द फेनम का सौतेला भाई माना जाने लगा। शुरूआती समय में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते थे, लेकिन जल्द ही दोनों ने साथ मिलकर एक टीम बना ली। दोनों खिलाडी 6 फ़ीट 10 इंच से ज्यादे लंबे और डरावनी शख्सियत के खिलाडी थे। वे एक टीम के रूप में बिल्कुल भयानक लग रहे थे। इससे वें कई टैग टीम चैंपियनशिप जीते और ढेर सारे फुएड्स भी हुए। हाल ही में एक फुएड वायट फ़ैमिली के खिलाफ हुआ। सर्वाइवर सीरीज में दोनों भाइयों ने फैमिली को मात दे दी।
Edited by Staff Editor