#5 सिज़ेरो और टायसन किड
[caption id="attachment_16357" align="alignnone" width="645"] टायसन किड और सिज़ेरो[/caption] रिंग के अंदर प्रदर्शन करने की बात करें तो सिज़ेरो और टायसन किड दोनों ही प्रतिभाशाली रेसलर्स हैं। किड हार्ट रेसलिंग आर्गेनाइजेशन से आएं थे तो वहीँ सिज़ेरो पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे। दोनों ने साथ मिलकर टीम बनायीं और हील होने के बावजूद उन्हें दर्शकों ने पसंद किया। उन्होंने टैग टीम का ख़िताब जीता और न्यू डे के खिलाफ लड़ते हुए वें फेस बने। टायसन किड के गर्दन में चोट लगने के कारण वें रेसलिंग से दूर हुए और ये टीम टूट गयी। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor