मौजूदा दौर में दुनिया के 5 बेस्ट प्रो-रैसलर्स

<p>

प्रो-रैसलिंग दुनिया में तेज़ी से उभरने और मशहूर होने वाला खेल बन गया है। आज प्रो-रैसलिंग हर जगह है। इंडिपेंडेंट रैसलिंग कंपनियां जैसे रिंग ऑफ ऑनर, न्यू जापान प्रो रैसलिंग, इवॉल्व रैसलिंग और अन्य रैसलिंग कंपनियां तो चर्चित हैं ही, साथ में TNA और WWE जैसी दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनियां भी इस खेल को बढ़ावा देती आ रही हैं। सभी कंपनियों में कुछ शानदार रैसलर्स हैं जिनकी वजह से रैसलिंग आज यहां तक पहुंची है लेकिन कुछ ही रैसलर्स हैं जिन्हें 'सर्वश्रेष्ठ' होने का दर्जा हासिल है। आइये आपको बताते हैं मौजूद दौर के दुनिया के 5 बेस्ट प्रो रैसलर्स के बारे में।

Ad

#5 समोआ जो

समोआ जो निसंदेह केवल WWE में ही नहीं बल्कि इस दौर की सभी प्रो रैसलिंग कंपनियों में सर्वश्रेष्ठ रैसलर्स में से एक हैं।वो TNA और WWE में आने से पहले ही इंडिपेंडेंट रैसलिंग में अपना नाम बना चुके थे। सबसे लम्बे समय तक रिंग ऑफ़ ऑनर वर्ल्ड चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी समोआ के नाम है। समोआ WWE में ऐसे इकलौते रैसलर हैं जिनके नाम 3 फाइव स्टार मैच हैं। 39 साल के होने के बाद भी ऐसा नहीं लगता कि उम्र समोआ के लिए कोई बाधा है।

#4 जॉनी गार्गानो

<p>
Ad

जॉनी गार्गानो सही मायने में एक हीरा हैं। वो निसंदेह NXT के सर्वश्रेष्ठ रैसलर हैं और दुनिया के बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं।जॉनी NXT के पहले 5 स्टार मैच का हिस्सा थे और साथ ही WWE को पहला 5 स्टार मैच देने वाले भी जॉनी ही थे। टॉमासो सिएम्पा के खिलाफ एक और 5 स्टार मैच देकर जॉनी WWE के इतिहास में एक साल में दो 5 स्टार मैच देने वाले पहले रैसलर बने। भले ही उनके पास बड़ी चैंपियनशिप नहीं हैं लेकिन फैंस को उनके ऊपर पूरा भरोसा है कि भविष्य में जॉनी चैंपियन ज़रूर बनेंगे।

#3 काजूचिका ओकाडा

<p>
Ad

ये फेहरिस्त इस जापानी सुपरस्टार काज़ूचिका ओकाडा के बिना पूरी ही नहीं हो सकती थी। इस रैसलर के नाम बड़े बड़े रिकॉर्ड हैं। ओकाडा 4 बार IGWP चैंपियन रह चुके हैं। अपनी आखिरी IGWP चैंपियनशिप 720 दिनों तक बचाकर ओकाडा ने एक नया कीर्तिमान रचा था। सबसे ज़्यादा बार (12 बार) सिंगल्स टाइटल बचाने का रिकॉर्ड भी ओकाडा अपने नाम कर चुके हैं। केवल 30 साल की उम्र में ओकाडा काफी कुछ हासिल कर चुके हैं और यकीनन आने वाले सालों में वो काफी सफलता पाएंगे।

#2 कैनी ओमेगा

Enter
Ad

कैनी ओमेगा फिलहाल दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ रैसलर हैं। मौजूदा IGWP हैवीवेट चैंपियन कैनी एक शानदार परफ़ॉर्मर हैं।कैनी ने हमेशा उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। वो पूर्व IGWP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, IGWP US चैंपियन, IGWP जूनियर हैवीवेट चैंपियन और 3 बार IGWP टैग टीम चैंपियन रहे हैं। 7 स्टार मैच में काज़ूचिका ओकाडा को हराने के बाद बस ये देखना बाकी है कि क्या कैनी 7 प्लस स्टार पाने वाले पहले रैसलर बन पाएंगे।

#1 एजे स्टाइल्स

<p>
Ad

मौजूदा दौर में दुनिया में अगर कोई सबसे सर्वश्रेष्ठ रैसलर है तो वो निर्विरोध एजे स्टाइल्स हैं। पिछले 15 साल से वो उच्च श्रेणी में हैं। पहले TNA का चेहरा, फिर NJPW का चेहरा और अब WWE। एजे स्टाइल्स ने जिस भी कंपनी में रैसलिंग की, वहां राज किया। उनके पास ऐसी क्षमता, गति और जादू है, जैसा और किसी के पास नहीं। ब्रॉक लैसनर, फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा, रुसेव, काज़ूचिका, समोआ जो, रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे अन्य रैसलर्स के विरुद्ध मैचों के बाद उन्होंने ये साबित किया है कि वो सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। पिछले दो दशकों से रैसलिंग करते करते, स्टाइल्स ये दिखा चुके हैं कि उन्हें "द फिनॉमिनल वन" क्यों कहा जाता है। लेखक: शिखर गोयल, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications