#1 एजे स्टाइल्स
Ad

Ad
मौजूदा दौर में दुनिया में अगर कोई सबसे सर्वश्रेष्ठ रैसलर है तो वो निर्विरोध एजे स्टाइल्स हैं। पिछले 15 साल से वो उच्च श्रेणी में हैं। पहले TNA का चेहरा, फिर NJPW का चेहरा और अब WWE। एजे स्टाइल्स ने जिस भी कंपनी में रैसलिंग की, वहां राज किया। उनके पास ऐसी क्षमता, गति और जादू है, जैसा और किसी के पास नहीं। ब्रॉक लैसनर, फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा, रुसेव, काज़ूचिका, समोआ जो, रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे अन्य रैसलर्स के विरुद्ध मैचों के बाद उन्होंने ये साबित किया है कि वो सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। पिछले दो दशकों से रैसलिंग करते करते, स्टाइल्स ये दिखा चुके हैं कि उन्हें "द फिनॉमिनल वन" क्यों कहा जाता है। लेखक: शिखर गोयल, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor