रैसलर्स को अमूमन बेबीफेस से ज़्यादा हील प्ले करना अच्छा लगता है। शायद यही वजह है कि रैसलर्स बैकस्टेज इंटरव्यूज़ में हील प्ले करने का विचार ज़ाहिर करते हैं। बेबीफेसेज़ मर्चैंडाइज सेल्स में फायदा पहुंचाते हैं, जबकि हील्स को काफी क्रिएटिव फ्रीडम मिलती है ताकि वो क्राउड के रिएक्शन को बढ़ा सके। ये बात WWE के लिए भी सही है, और शायद इसी वजह से बेबीफेस काफी पसंद किए जाते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 बेबीफेसेज़ के बारे में बताएंगे जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं:
#1 एजे स्टाइल्स
2016 में जब एजे स्टाइल्स ने रॉयल रंबल पर एंट्री की थी तो उस समय फैंस का रिएक्शन इस बात की तस्दीक करता है कि आखिरकार बेबीफेस कितने पसंद किए जाते हैं।
आज 2 साल बाद और एक हील चेंज के बावजूद वो WWE चैंपियनशिप के साथ इतने पसंद किए जाते हैं जिसका कोई जवाब नहीं। 40 साल जे होने के बावजूद अगर वो अगले कुछ सालों तक भी चैंपियन रहें तो किसी को ऐतराज़ नहीं होगा।
#2 जैक राइडर
अगर नैचुरल रिएक्शंस की बात करें तो जैक राइडर को फैंस का बेहद अच्छा रिएक्शन मिलता है और ऐसा हो भी क्यों ना, आखिरकार वो इतना अच्छा बेबीफेस जो बनते हैं। उनके 10 में से 9 एन्ट्रेंसेज़ में उन्हें सिर्फ इसलिए ज़्यादा पसंद किया जाता है, और अगर आपको इसका कोई उदाहरण देखना है तो रैसलमेनिया 32 पर उन्हें मिली फैन रिएक्शन देखकर आप इस बात को समझ सकेंगे।
#3 फिन बैलर
फिन बैलर का हील रूप हम सब देखना चाहेंगे लेकिन ये बात भी सच है कि वो एक ज़बरदस्त बेबीफेस हैं। एक तो उनका लुक और कूल एट्टीट्यूड इस बात की पुष्टि करता है। वो फैंस के बीच सिर्फ लोकप्रिय नहीं है बल्कि उनकी ह्यूमरस ट्वीट्स ने फैंस का ध्यान उनकी ओर काफी बढ़ा दिया था। न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में वो काफी पसंद किए जाते थे, और उनका वही लुक हमें यहां भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
#4 ज़ेवियर वुड्स
ज़ेवियर वुड्स एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। वैसे तो ये बात न्यू डे के हर रैसलर के लिए कही जा सकती है, लेकिन किरदार के आधार पर ये सबसे ज़्यादा ज़बरदस्त हैं। वो न्यू डे के सारे प्रोमोज को एक अलग स्तर का बना देते हैं, और कॉमेडी में तो उनका कोई सानी नहीं है। उनका अपअपडाउनडाउन यूट्यूब चैनल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और उसपर ये रैसलर्स के साथ वीडियो गेमिंग भी करते हैं, जो एटीट्यूड एरा के रैसलर्स के आधार पर बैकस्टेज हीट वाले पॉइंट को भी निरस्त कर देता है।
#5 सैथ रॉलिंस
अगर आपका सवाल ये है कि क्या सैथ रॉलिंस इस समय सबसे बड़े बेबीफेस हैं, तो हमारा जवाब है हां। 2016 में वापसी के बाद उनका किरदार काफी शिथिल सा था, लेकिन उन्होंने उसे धीरे-धीरे बेहतर किया और रैसलमेनिया 34 पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद तो वो धमाल ही कर रहे हैं। रॉ पर उनके मैचेज हर हफ्ते ज़बरदस्त स्तर के हो रहे हैं, और वो इस समय कम्पनी के टॉप रैसलर हैं। इस बात का कयास लगाना कि वो कम्पनी को आगे ले जा सकते हैं, कोई अतिश्योंक्ति नहीं है। लेखक: हैरी कैटल; अनुवादक: अमित शुक्ला