#4 ज़ेवियर वुड्स
ज़ेवियर वुड्स एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। वैसे तो ये बात न्यू डे के हर रैसलर के लिए कही जा सकती है, लेकिन किरदार के आधार पर ये सबसे ज़्यादा ज़बरदस्त हैं। वो न्यू डे के सारे प्रोमोज को एक अलग स्तर का बना देते हैं, और कॉमेडी में तो उनका कोई सानी नहीं है। उनका अपअपडाउनडाउन यूट्यूब चैनल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है और उसपर ये रैसलर्स के साथ वीडियो गेमिंग भी करते हैं, जो एटीट्यूड एरा के रैसलर्स के आधार पर बैकस्टेज हीट वाले पॉइंट को भी निरस्त कर देता है।
Edited by Staff Editor