WWE इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

WWE के इतिहास में ख़िताबी बेल्ट्स ही कामयाबी की निशानी हुआ करती थी। वहीं WWE चैंपियनशिप का रास्ता इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के रास्ते से होकर गुजरता था।

Ad

ब्रेट हार्ट, रैंडी सैवेज और क्रिस जैरिको जैसे स्टार्स ने IC चैंपियनशिप जीतकर इसकी अहमियत और बढ़ा दी। रैसलमेनिया 34 पर द मिज़, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच IC चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच हुआ। वहां जीत सैथ रॉलिंस की हुई। इसके पहले भी इस ख़िताब के लिए कई शानदार मैचेस हो चुके हैं।

यहां पर हम ऐसे ही 5 बेहतरीन IC चैंपियनशिप मैचेस का जिक्र करेंगे।

#5 रैंडी सैवेज बनाम रिकी स्टीमबोट, रैसलमेनिया 3, 1987

93,000 दर्शकों के सामने काम करते हुए रिकी स्टीमबोट ने रैंडी सैवेज को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया। दोनों के मैनेजर्स के बेहतरीन काम की वजह से इस मैच ने सुर्खियां बटोरी। वहीं 1987 में होने की वजह से इसकी काफी चर्चा हुई।

सैवेज और स्टीमबोट दोनों बेहतरीन रैसलर्स थे और उनकी हाई फ्लाइंग मूव्स शानदार थी। दोनों की मेहनत ने IC चैंपियनशिप की अहमियत बढ़ा दी जिसके कारण WWE में इस ख़िताब को महत्त्व मिला।

#4 मिस्टर परफेक्ट बनाम ब्रेट 'हिटमैन' हार्ट, समरस्लैम 1991

साल 1991 में हल्क हॉगन WWE चैंपियन थे लेकिन उस दौर में बदलाव शुरू हो गया था। 1991 के समरस्लैम पर IC चैंपियनशिप के लिए दो बेहतरीन रैसलर्स की भिड़ंत हुई। ख़िताब जीतने के लिए ब्रेट हार्ट ने मिस्टर परफेक्ट को चुनौती दी और चैंपियन बने।

ये मैच पूरी तरह ड्रामे से भरा हुआ था और इसमें मिस्टर परफेक्ट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया जिस वजह से भविष्य में भी दर्शक उन्हें इस मैच के लिए याद करते हैं। इससे उन्होंने दर्शकों के दिल मे अपनी पक्की जगह बनाई।

#3 क्रिस जैरिको बनाम क्रिस बेन्वा, रॉयल रम्बल 2001

WCW के दिनों से क्रिस जैरिको और क्रिस बेन्वा के बीच स्टोरीलाइन चली आ रही थी। दोनों ने काफी एरियल और सबमिशन मूव्स का इस्तेमाल किया। ये मैच में पूरी तरह रोमांच से भरा था।

लेकिन दोनों के करियर बेहद अलग थे। रॉयल रम्बल 2001 में उनकी भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिये हुई। इस मैच में दोनों स्टार्स ने अपने बेहतरीन मूव्स दिखाए और अंत मे जैरिको ने इसे अपने नाम किया।

#2 शॉन माइकल्स बनाम रेजर रैमन, समरस्लैम 1995

समरस्लैम 1995 के बाद रेजर रैमन और शॉन माइकल्स दोबारा रैसलमेनिया X के लैडर मैच में भिड़े। दोनों के बीच ये दूसरा लैडर मैच था। समरस्लैम 1995 का ये सबसे रोमांचक मैच था। इसके बाद हुए WWE चैंपियनशिप मैच ने उतनी सुर्खियां नहीं बटोरी। इस मैच से दोनों स्टार्स के स्तर में बढ़ोतरी हुई और अंत मे माइकल्स ने इसे जीतकर अपने आप को एक दमदार चैंपियन साबित किया।

#1 ब्रेट हार्ट बनाम ब्रिटिश बुलडॉग, समरस्लैम 1992

साल 1992 में WWE ने इतिहास रचते हुए वेम्बले स्टेडियम में समरस्लैम का आयोजन किया। इस पीपीवी में बेहतरीन मैचेस भरे थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान मेन इवेंट की ओर गया। उस मैच में ब्रेट हार्ट और ब्रिटिश बुलडॉग की भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए। ये लम्हा ऐतिहासिक था क्योंकि दोनों रैसलर्स आपस मे रिश्तेदार थे और यहीं से दोनों के करियर ने बड़ा टर्न लिया। मैच एक्शन से भरपूर था और रोल अप करते हुए बुलडॉग पहले ब्रिटिश IC चैंपियन बने। लेखक: ब्रैड फिलिप्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications