#4 मिस्टर परफेक्ट बनाम ब्रेट 'हिटमैन' हार्ट, समरस्लैम 1991
Ad
साल 1991 में हल्क हॉगन WWE चैंपियन थे लेकिन उस दौर में बदलाव शुरू हो गया था। 1991 के समरस्लैम पर IC चैंपियनशिप के लिए दो बेहतरीन रैसलर्स की भिड़ंत हुई। ख़िताब जीतने के लिए ब्रेट हार्ट ने मिस्टर परफेक्ट को चुनौती दी और चैंपियन बने।
ये मैच पूरी तरह ड्रामे से भरा हुआ था और इसमें मिस्टर परफेक्ट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया जिस वजह से भविष्य में भी दर्शक उन्हें इस मैच के लिए याद करते हैं। इससे उन्होंने दर्शकों के दिल मे अपनी पक्की जगह बनाई।
Edited by Staff Editor