#3 क्रिस जैरिको बनाम क्रिस बेन्वा, रॉयल रम्बल 2001
WCW के दिनों से क्रिस जैरिको और क्रिस बेन्वा के बीच स्टोरीलाइन चली आ रही थी। दोनों ने काफी एरियल और सबमिशन मूव्स का इस्तेमाल किया। ये मैच में पूरी तरह रोमांच से भरा था।
लेकिन दोनों के करियर बेहद अलग थे। रॉयल रम्बल 2001 में उनकी भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिये हुई। इस मैच में दोनों स्टार्स ने अपने बेहतरीन मूव्स दिखाए और अंत मे जैरिको ने इसे अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor