#2 शॉन माइकल्स बनाम रेजर रैमन, समरस्लैम 1995
Ad
समरस्लैम 1995 के बाद रेजर रैमन और शॉन माइकल्स दोबारा रैसलमेनिया X के लैडर मैच में भिड़े। दोनों के बीच ये दूसरा लैडर मैच था। समरस्लैम 1995 का ये सबसे रोमांचक मैच था। इसके बाद हुए WWE चैंपियनशिप मैच ने उतनी सुर्खियां नहीं बटोरी। इस मैच से दोनों स्टार्स के स्तर में बढ़ोतरी हुई और अंत मे माइकल्स ने इसे जीतकर अपने आप को एक दमदार चैंपियन साबित किया।
Edited by Staff Editor