#1 ब्रेट हार्ट बनाम ब्रिटिश बुलडॉग, समरस्लैम 1992
Ad
साल 1992 में WWE ने इतिहास रचते हुए वेम्बले स्टेडियम में समरस्लैम का आयोजन किया। इस पीपीवी में बेहतरीन मैचेस भरे थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान मेन इवेंट की ओर गया। उस मैच में ब्रेट हार्ट और ब्रिटिश बुलडॉग की भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए। ये लम्हा ऐतिहासिक था क्योंकि दोनों रैसलर्स आपस मे रिश्तेदार थे और यहीं से दोनों के करियर ने बड़ा टर्न लिया। मैच एक्शन से भरपूर था और रोल अप करते हुए बुलडॉग पहले ब्रिटिश IC चैंपियन बने। लेखक: ब्रैड फिलिप्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor