विश्व की टॉप-5 रैसलिंग एरीना जिनकी दर्शक क्षमता सबसे अधिक है

9bbfa-1510236324

रैसलिंग वर्ल्ड के बारे में एक बेहद अजीब बात है? पूरे विश्व भर में फैनबेस होने के बावजूद सामान्यतः इसके मेजर इवेंट में ज्यादा दर्शक हिस्सा नहीं ले पाते। जहां फुटबॉल में 40,000-50,000 दर्शक हर गेम में होते हैं वहीं WWE इवेंट में तकरीबन 20,000 दर्शक होते हैं। लेकिन यह सब बदल जाता है जब WWE अपने मेजर इवेंट कराता है। रैसलमेनिया इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जहां हमें 50,000 से भी अधिक दर्शक एरीना में दिखते हैं और WWE के सबसे बड़े इवेंट का लुत्फ़ उठाते हैं। लेकिन किस एरीना में सबसे ज्यादा दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं? आज हम नज़र डालेंगे उन 5 रैसलिंग एरीना पर जो विश्व में सबसे बड़ी हैं:


#5 वेम्बले स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 80,355 - समरस्लैम '92)

लंदन का लैजेंडरी वेम्बले स्टेडियम उन एरीना में से एक है जिसने WWE के पीपीवी को अमेरिका से बाहर पहली बार आयोजन किया था। विंस मैकमैहन ने समर की सबसे बड़ी पार्टी को 1992 में अमेरिका के बाहर कराने का फैसल लिया था। समरस्लैम '92 बेहद सफल हुआ और इस इवेंट को करीब 80,355 लोगों ने अटेंड किया था। होम टाउन रैसलर ब्रिटिश बैल डॉग ने मेन इवेंट में ब्रेट हार्ट को हराया था।

#4 मेटलाइफ स्टेडियम (दर्शक क्षमता: 80,676 - रैसलमेनिया 29)

34bab-1510236366-800

जब WWE ने 2013 में रैसलमेनिया 29 को ईस्ट रदरफोर्ड न्यू जर्सी में कराने का फैसला लिया तो इसका रिस्पोंस शानदार था। द रॉक और जॉन सीना के बीच की दूसरी बैटल देखने मेटलाइफ स्टेडियम में 80,676 फैंस आए थे। सीना और रॉक के बीच रैसलमेनिया 28 के बाद दूसरी बैटल थी और इस ड्रीम मैच को देखने का मौका कोई भी फैन नहीं छोड़ना चाहता था और न्यू जर्सी में ज़ोरदार रिस्पोंस देते हुए करीब 81,000 लोगों ने यह बाउट देखी।

#3 पॉन्टिएक सिल्वरडोम (दर्शक क्षमता: 93,173 - रैसलमेनिया III)

1f93f-1510236268

पॉन्टिएक सिल्वरडोम, डेट्रॉइट, मिशीगन में स्थित है और यह WWE के सबसे बड़े एरीना में से एक है। 30 साल पहले 1987 में इस एरीना में रैसलमेनिया III की मेजबानी की गई थी। यह रैसलिंग की गोल्डन एज थी और मेन इवेंट के लिए पॉन्टिएक सिल्वरडोम पूरी तरह से फैंस से भरा हुआ था। मेन इवेंट में हल्क होगन ने आंद्रे द जायंट का सामना किया था और हज़ारों दर्शकों ने वह आइकॉनिक मोमेंट देखा था जब होगन ने जायंट को बॉडी स्लैम देकर हराया था।

#2 AT&T स्टेडियम (दर्शक क्षमता 101,763 - रैसलमेनिया 32)

8b515-1510236200-800

रैसलमेनिया III के पॉन्टिएक सिल्वरडोम में 90,000 से भी अधिक दर्शकों के रिकॉर्ड को रैसलमेनिया 32 में तोड़ा गया। इस समय वेन्यू डैलास, टेक्सास का AT&T स्टेडियम था जहां WWE के फैंस मेजर इवेंट का लुत्फ़ उठाने पहुंचे थे। 2016 के रैसलमेनिया एडिशन में दर्शक संख्या का आंकड़ा पहली बार एक लाख से पार पहुंचा और तकरीबन 101,763 लोगों ने इस इवेंट को अटेंड किया। हालांकि उन्हें कुख्यात रोमन रेंस VS ट्रिपल एच का मेन इवेंट देखने को मिला।

#1 मेडे स्टेडियम (दर्शक क्षमता 150,000 और 190,000 - कोलिशन इन कोरिया)

88b06-1510236149-800

WWE चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, वह कभी भी कोरिया के मेडे स्टेडियम के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा। कोलिजन इन कोरिया इवेंट के पहले और दूसरे दिन करीब 150,000 और 190,000 दर्शक पहुंचे थे। नॉर्थ कोरिया के इस स्टेडियम को शुरू से ही दर्शक क्षमता के लिए जाना जाता था और 1995 में WCW और NJPW के जॉइंट इवेंट ने करीब दो लाख लोगों को अट्रैक्ट किया था जो अर्ड है।ब तक का रिकॉ लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा