WWE के तेज़ फॉर्मेट में धीमी सबमिशन के लिए कोई जगह नहीं है। अगर इस तरह का कोई हैडलाइन मैच है तो वो ज्यादा समय नहीं टिक सकता। एक रैसलर का दूसरे रैसलर पर हावी होने दिखाने के लिए सबमिशन मूव का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पूरे मैच का रुख बदल जाता है, कुछ पलों में रैसलर की जीत होती है और वे बड़े ही शातिर अंदाज़ से दूसरे पर पूरी तरह से हावी हो जाते हैं। WWE की प्रोग्रामिंग में भी काफी तमाशा होता है और इसलिए एक रैसलर की मूव दूसरे रैसलर पर हावी दिखानी पड़ता है। सबमिशन मूव के मामले में इसका स्तर और बढ़ जाता है क्योंकि इसे ऐसा दिखाया जाता है कि इसपर काउंटर नहीं किया जा सकता। हर बार सबमिशन मूव रैसलर के किरदार से झलकता है। यही कारण है कि सबमिशन होल्ड को दर्दनाक दिखाया जाता है, लेकिन असल वे इतने दर्दनाक नहीं होते। ये रहे WWE इतिहास के 5 सबसे दर्दनाक दिखने वाले सबमिशन होल्ड:
#5 लायनटेमर
WWE ने जेरिको की खौफनाक वाल्स ऑफ़ जेरिको सबमिशन होल्ड पर पाबन्दी लगा दी। इसके अनुपयोग के बाद से जेरिको WCW में क्रूज़रवेट से मुकाबला करने के बदले अपने से बड़े रैसलर्स से फिउड करने लगे। इसके अलावा लायनहार्ट से बदलकर उनका गिम्मिक Y2J हुआ। नए ढंग से दिखाये गये इस एलिवेटेड बॉस्टन क्रैब, मूव में जेरिको को अपने विरोधी को केवल पैरों से नहीं बल्कि घुटनों के बल भी लगाना पड़ता था। इस वजह से पूरे शरीर का भार एक ओर हो जाता था। इस तरह के खतरनाक परिवर्तन से जेरिको पर खतरा बढ़ गया खासकर जब वे हैवीवेट परफॉर्मर्स के खिलाफ होते तब। ऐसे में उनपर अत्यधिक भार पड़ता। ऊपर से अपने घुटने से सामनेवाले के गर्दन पर वार करना आसान नही होता खासकर एलिवेटेड बॉस्टन क्रैब पोजीशन में झुके हुए शारीर के साथ। हालांकि जेरिको ने कई बार रिंग में इस खतरनाक मूव को कर के दिखाया है, लेकिन अब इसे कार्ड पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। #4 रिंग पोस्ट फिगर फोर लेगलॉक: द स्टैण्डर्ड फिगर फोर लेगलॉक सबमिशन होल्ड रैसलिंग रिंग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मूव है। इसकी शुरुआत की बडी रोजर्स ने, रिक फ्लेयर ने इसे मशहूर किया और उसके बाद कई रैसलर्स ने इसे आजमाया। रिंग रोप को पकड़ कर या फिर सीधे खड़े व्यक्ति के शरीर की मदद लेते हुए विरोधी को दर्द देकर इस हील होल्ड ने कई रैसलर्स को चित किया है और एक भयानक होल्ड मानी जाती है। इस भयानक होल्ड को काउंटर करने के लिए दोनों रैसलर्स को पेट के बल उल्टा करना होता है। लेकिन जब ये होल्ड स्टील रिंग पोस्ट पर की जाती है तो इसे काउंटर करना लगभग ना मुमकिन हैं। फिगर फोर पोजीशन में विरोधी को उल्टा कर के पैर को पोस्ट पर लपेट दिया जाता है। इससे फायदा तो होता ही है, इसके अलावा विरोधी के एक पैर पर भार भी आ जाता है। ब्रेट हार्ट ने इसमें थोड़े बदलाव किये, लेकिन इसे ज्यादा खतरनाक नहीं बनाया। यहाँ पर पकड़े गए रैसलर को केवल रिंग रोप पर या रेफरी या बाहरी दखल से ही बचाया जा सकता था। इसी वजह से सबमिशन के सहारे जीतना आम बात नहीं होती थी, लेकिन इसके द्वारा लगी चोट दर्दनाक थी। #3 द सर्फबोर्ड स्ट्रेच: ढेर सारी सबमिशन मूव्स के साथ डेनियल ब्रायन WWE में आने से पहले ही रैसलिंग लेजेंड थे। WWE में आकर उन्होंने अपनी काबिलियत से ऊंचाई पर पहुंचे और उसे यादगार बनाया। उनकी सिग्नेचर होल्ड, द सर्फबोर्ड स्ट्रेच WWE के टॉप 2 मूवसेट में से एक थी। इसकी शुरुआत की रितो रोमेरो ने और जिशिन थंडर लिगेर जैसे कई स्टार्स ने इसे इस्तेमाल किया। इस मूव में विरोधी को पीठ के बल उल्टा करना उल्टा कर के लॉक करना पड़ता है। लॉक विरोधी के घुटने और अपने पैर की मदद से करना पड़ता है और हाथों को खींचना पड़ता है। पुरे समय उनका सिर आसमान की ओर होता है। इस मूव को करने के लिए एयर विरोधी के काउंटर को फेल करने के लिए पैरों में काफी ताकत होनी चाहिए। इसका सही ढंग से इस्तेमाल देखने लायक होता है। ब्रायन जब इस मूव को ल्यूक हार्पर पर आजमाए थे तब पूरा एरीना यस-यस की पुकार करने लगा था। इस मूव के दर्दनाक होने का सबूत हमे विरोधी के चेहरे से मिल जाता था। #2 क्रिप्प्लेर क्रॉसफेस: रैसलमेनिया XX में एक यादगार फिनिश थी, जब ट्रिपल एच ने क्रिस बेन्वा के क्रिप्प्लेर क्रॉसफेस पर सबमिट करते हुए उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने दी। ये पहला मौका था जब रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट सबमिशन होल्ड से खत्म हुआ। इससे बेन्वा की फिनिशिंग मूव का स्तर बढ़ा और कंपनी में इसे एक खतरनाक होल्ड के रूप में देखा जाने लगा। बेन्वा के बारे में कुछ साफ़ कहना संभव नहीं होता था। उन्हें एक छोटे भगर ग़ुस्सैल रैसलर के रूप में दिखाया गया। जैसे माचिस के डिब्बे में रखा हुआ बारूद और रिंग के बाहर होते हुए भी रिंग के अंदर की काफी समझ थी। वे तकनीकी रूप से सक्षम थे और महज़ कुछ पलों में अपने विरोधी को तबाह कर देते थे, जैसे की वे मॉडिफाइड नेक क्रैक का इस्तेमाल कर रहे हों। एक इंटरव्यू में बेन्वा ने कहा, “रिंग में मैंने किसी पर क्रॉस फेस लगाया और टैप आउट न करें ऐसा आजतक नहीं हुआ।" इस मूव से केवल विरोधी के गर्दन, पीठ और रीढ़ की हड्डी पर तो दबाब पड़ता ही था, इसके अलावा इस झटके से उसे उभरने का समय भी नहीं मिलता था। बेन्वा की खासियत थी आर्म ट्रैप और इसी वजह से वे किसी भी मूव को ग्राउंड पर या फिर फ्लाइट की मदद से क्रिप्प्लेर क्रॉसफेस में बदल सकते थे। #1 हेल्स गेट: अंडरटेकर की गोगोप्लेट ने WWE के अंदर काफी समय तक उथल-पुथल मचाए रखा। खतरनाक होने के कारण इसपर एक से अधिक बार इसपर पाबंदी लग चुकी है। साल 2008 में अचानक से बिग डैडी वि के खिलाफ मैच में ये होल्ड देखने मिला। डेडमैन से इस सुपर हैवीवेट को इस होल्ड में जकड़ लिया, जिसकी वजह से उनकी मुँह से खून निकल पड़ा और उन्होंने टैप कर दिया। यहाँ पर कमेंटेटर्स को भी इस मूव के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी और ना ही वे इसका नाम जानते थे। इसके उन्होंने इसका काफी इस्तेमाल किया और इसे नाम भी दिया गया। ये होल्ड काफी बदनाम भी हुआ और खतरनाक होने के कारण इसपर (केफेब) पाबन्दी भी लगी। एज, बिग शो, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को इस होल्ड से झूझना पड़ा है। लेकिन कोई भी इससे पार नहीं पा सका। गोगोप्लेट में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, खासकर ब्राज़ील की जिउ-जित्सु की झलक मिलती है। इसमें महारत हासिल करने के बाद अंडरटेकर ने इसका इस्तेमाल WWE में करना शुरू कर दिया। हालांकि कई बार ये घातक भी रहा है। हालांकि ये मूव खतरनाक है इसलिए टेकर एक ही पैर विरोधी के दोनों पैरों के बीच में डालते हैं जिससे इस मूव का असली में ज्यादा असर नहीं पड़ता। बाहर से देखने में ये होल्ड अच्छी लगे, लेकिन हम में से कोई इसका सामना रिंग के अंदर से नहीं करना चाहेगा।