द स्टैण्डर्ड फिगर फोर लेगलॉक सबमिशन होल्ड रैसलिंग रिंग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मूव है। इसकी शुरुआत की बडी रोजर्स ने, रिक फ्लेयर ने इसे मशहूर किया और उसके बाद कई रैसलर्स ने इसे आजमाया। रिंग रोप को पकड़ कर या फिर सीधे खड़े व्यक्ति के शरीर की मदद लेते हुए विरोधी को दर्द देकर इस हील होल्ड ने कई रैसलर्स को चित किया है और एक भयानक होल्ड मानी जाती है। इस भयानक होल्ड को काउंटर करने के लिए दोनों रैसलर्स को पेट के बल उल्टा करना होता है। लेकिन जब ये होल्ड स्टील रिंग पोस्ट पर की जाती है तो इसे काउंटर करना लगभग ना मुमकिन हैं। फिगर फोर पोजीशन में विरोधी को उल्टा कर के पैर को पोस्ट पर लपेट दिया जाता है। इससे फायदा तो होता ही है, इसके अलावा विरोधी के एक पैर पर भार भी आ जाता है। ब्रेट हार्ट ने इसमें थोड़े बदलाव किये, लेकिन इसे ज्यादा खतरनाक नहीं बनाया। यहाँ पर पकड़े गए रैसलर को केवल रिंग रोप पर या रेफरी या बाहरी दखल से ही बचाया जा सकता था। इसी वजह से सबमिशन के सहारे जीतना आम बात नहीं होती थी, लेकिन इसके द्वारा लगी चोट दर्दनाक थी।