ढेर सारी सबमिशन मूव्स के साथ डेनियल ब्रायन WWE में आने से पहले ही रैसलिंग लेजेंड थे। WWE में आकर उन्होंने अपनी काबिलियत से ऊंचाई पर पहुंचे और उसे यादगार बनाया। उनकी सिग्नेचर होल्ड, द सर्फबोर्ड स्ट्रेच WWE के टॉप 2 मूवसेट में से एक थी। इसकी शुरुआत की रितो रोमेरो ने और जिशिन थंडर लिगेर जैसे कई स्टार्स ने इसे इस्तेमाल किया। इस मूव में विरोधी को पीठ के बल उल्टा करना उल्टा कर के लॉक करना पड़ता है। लॉक विरोधी के घुटने और अपने पैर की मदद से करना पड़ता है और हाथों को खींचना पड़ता है। पुरे समय उनका सिर आसमान की ओर होता है। इस मूव को करने के लिए एयर विरोधी के काउंटर को फेल करने के लिए पैरों में काफी ताकत होनी चाहिए। इसका सही ढंग से इस्तेमाल देखने लायक होता है। ब्रायन जब इस मूव को ल्यूक हार्पर पर आजमाए थे तब पूरा एरीना यस-यस की पुकार करने लगा था। इस मूव के दर्दनाक होने का सबूत हमे विरोधी के चेहरे से मिल जाता था।