अंडरटेकर की गोगोप्लेट ने WWE के अंदर काफी समय तक उथल-पुथल मचाए रखा। खतरनाक होने के कारण इसपर एक से अधिक बार इसपर पाबंदी लग चुकी है। साल 2008 में अचानक से बिग डैडी वि के खिलाफ मैच में ये होल्ड देखने मिला। डेडमैन से इस सुपर हैवीवेट को इस होल्ड में जकड़ लिया, जिसकी वजह से उनकी मुँह से खून निकल पड़ा और उन्होंने टैप कर दिया। यहाँ पर कमेंटेटर्स को भी इस मूव के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी और ना ही वे इसका नाम जानते थे। इसके उन्होंने इसका काफी इस्तेमाल किया और इसे नाम भी दिया गया। ये होल्ड काफी बदनाम भी हुआ और खतरनाक होने के कारण इसपर (केफेब) पाबन्दी भी लगी। एज, बिग शो, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को इस होल्ड से झूझना पड़ा है। लेकिन कोई भी इससे पार नहीं पा सका। गोगोप्लेट में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, खासकर ब्राज़ील की जिउ-जित्सु की झलक मिलती है। इसमें महारत हासिल करने के बाद अंडरटेकर ने इसका इस्तेमाल WWE में करना शुरू कर दिया। हालांकि कई बार ये घातक भी रहा है। हालांकि ये मूव खतरनाक है इसलिए टेकर एक ही पैर विरोधी के दोनों पैरों के बीच में डालते हैं जिससे इस मूव का असली में ज्यादा असर नहीं पड़ता। बाहर से देखने में ये होल्ड अच्छी लगे, लेकिन हम में से कोई इसका सामना रिंग के अंदर से नहीं करना चाहेगा।