ट्रिपल एच WWE में कई किरदार निभाते हैं। कंपनी के मालिक की बेटी से शादी करनेवाले ट्रिपल एच कंपनी में टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव के एग्जीक्यूटिव उपाध्यक्ष हैं और NXT के फाउंडर और सीनियर प्रोड्यूसर हैं और जब वे ऐसा कुछ नहीं कर रहे होते तो रिंग में उतर कर सैथ रॉलिन्स पर टर्न होकर केविन ओवन्स को ख़िताब जीतवाने में मदद करते हुए सभी को चौंका देते हैं।
वो इंसान जिसके नाम कुल 25 ख़िताब है, जिसमें नौ WWF वर्ल्ड चैंपियनशिप और पांच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप शामिल हो, उसे कंपनी में ऐसा अहम स्थान देने ने निर्णय को सही न कहना एक गुनाह है।
टैलेंट और NXT के अध्यक्ष के रूप में वे बिज़नस में बेहद अच्छे रैसलर्स लाने का काम कर रहे हैं। कई बार वे किसी और प्रोमोशन्स की मदद नहीं लेते फिर भी सबसे अच्छे रैसलर्स स्टैमdफोर्ड, CT या ऑर्लैंडो पहुँच जाते हैं। वहां वे स्क्वायर रिंग में अपनी काबिलियत दिखाते हैं और प्रोफेशनल रैसलर बनते है।
सीएम पंक के बदनाम पाइप बोम्ब घटना जिसके बाद वे कंपनी का ख़िताब लेकर कंपनी छोड़कर चले गए थे, फिर उन्हें वापस WWE से जोड़ने में ट्रिपल एच का अहम योगदान था। यहाँ तक की क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जो WWE और बिज़नस के लिए अहम है, उसे बढ़ाने के पीछे भी ट्रिपल एच हैं।
इसी दौरान उन्होंने NXT और WWE से कई टैलेंट को जोड़ा है। यहाँ पर हम ट्रिपल एच के पावर में आने के बाद से किये गए 5 बेहतरीन साइनिंग के बारे में बात करेंगे।
1: एजे स्टाइल्स
कंपनी को चलाने वाले नया चेहरा। क्या आप सोच सकते हैं कि जॉन सीना की साइनिंग के समय फिनोमिनल वन की साइनिंग होती तो क्या होता? ये कैसे काम करता? TNA के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्टार ने रॉयल रम्बल में डैब्यू के बाद से कंपनी के मुख्य रैसलर रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
आज तक की सबसे अच्छी साइनिंग स्टाइल्स की रही है। WWE में उनकी मौजूदगी दूसरे प्रोमोशन्स से ढेर सारे दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती रहेगी। वे केवल WWE नेटवर्क के नीले ब्रैंड पर स्टाइल्स के पे-पर-व्यू के लिए आएंगे।
2: शिंसुके नाकामुरा
मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ट्रिपल एच जापानी प्रोमोशन्स में से टैलेंट खोजने से पीछे नहीं हटते। नाकामुरा को WWE से जोड़ना एक अहम डील थी। सिएटल मारिनर्स का इचिरो सुजुकी की साइनिंग भी मुझे पसंद आई थी। नाकामुरा रिंग में केवल ढेर सारी प्रतिभा लेकर नहीं आते बल्कि जापानी मार्केट से वे अपनी लोकप्रियता लेकर WWE में आएं हैं।
अगर आज भी “व्हाट्स बेस्ट फॉर बिज़नस" लागू होता है तो उसका सबसे अच्छा उदाहरण है नाकामुरा की साइनिंग है। यहां देखनेवाली बात होगी कि NXT के चैंपियन को मुख्य रॉस्टर में कितनी देर में लाया जाता है।
3: बेली और शाशा बैंक्स
हम जानते है WWE में शार्लेट की मौजूदगी फ्लेयर की विरासत है, लेकिन बेली और शाशा बैंक्स ने विमेंस डिवीज़न को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। रिंग के बाहर बिक्री-योग्यता के मामले में जॉन सीना के बाद बेली है।
बैंक्स विमेंस रैसलिंग की बुरी महिला है जिनकी रिंग में काबिलियत के लिए सभी उनसे प्यार करते हैं। दोनों की कामयाबी का श्रेय उनकी प्रतिभा को जाता है। अब यहाँ पर पिलो फाइट या ब्रा-पैंटी मैच नहीं होते। ये दोनों आज के समय में एटीट्यूड एरा की लिटा और ट्रिश स्ट्रेटस की भूमिका निभा रही हैं।
4: बॉबी रोड
मुझे हमेशा से लगता था कि इस दौर के टॉप 10 टैलेंट्स में एक है बॉबी रोड। अब वे अपनी प्रतिभा NXT में दिखाएंगे और उम्मीद है कि जल्द ही WWE के मुख्य रॉस्टर में आ जाएं। हमेशा इनकी तुलना अर्न एंडरसन से की जाती है। इनका काम अच्छा होता है और प्रोमो शानदार होते हैं। वे किसी पुराने दिग्गज रैसलर की तरह है।
TNA में ऑस्टिन एरीज के साथ उनका मुकाबला यादगार है। WWE में आने से पहले रोड को NXT चैंपियन बन जाना चाहिए। भले ही वे 39 साल के हो गए हों, लेकिन अभी भी उनमें वो बात बाकि है। अंत में वे सही जगह पर और सही समय पर मौजूद हैं। वे TNA ओरिजिनल और जेम्स स्टॉर्म के साथ कई बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।
5: ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन
ये दोनों टैग टीम डिवीज़न में एटीट्यूड वापस लेकर आ रहे हैं। जिनकी जोड़ी कमाल की है। इनमें साइज, स्किल और अहंकार है। वे टैग टीम ख़िताब जीतने से कुछ ही समय दूर है, के शायद क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर ही पूरा हो जाये।
ये दोनों स्कॉट हॉल और केविन नैश के नए वर्शन और इनमें ओले और अर्न एंडरसन की झलक मिलती है। जब ट्रिपल एच ने इन्हें NJPW से साइन किया तब वे दोनों WWE में वापस मजबूती लेकर आए थे। WWE पर उनकी मौजूदगी अच्छी है।
लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी