Ad
मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ट्रिपल एच जापानी प्रोमोशन्स में से टैलेंट खोजने से पीछे नहीं हटते। नाकामुरा को WWE से जोड़ना एक अहम डील थी। सिएटल मारिनर्स का इचिरो सुजुकी की साइनिंग भी मुझे पसंद आई थी। नाकामुरा रिंग में केवल ढेर सारी प्रतिभा लेकर नहीं आते बल्कि जापानी मार्केट से वे अपनी लोकप्रियता लेकर WWE में आएं हैं। अगर आज भी “व्हाट्स बेस्ट फॉर बिज़नस" लागू होता है तो उसका सबसे अच्छा उदाहरण है नाकामुरा की साइनिंग है। यहां देखनेवाली बात होगी कि NXT के चैंपियन को मुख्य रॉस्टर में कितनी देर में लाया जाता है।
Edited by Staff Editor