Ad
ये दोनों टैग टीम डिवीज़न में एटीट्यूड वापस लेकर आ रहे हैं। जिनकी जोड़ी कमाल की है। इनमें साइज, स्किल और अहंकार है। वे टैग टीम ख़िताब जीतने से कुछ ही समय दूर है, के शायद क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर ही पूरा हो जाये। ये दोनों स्कॉट हॉल और केविन नैश के नए वर्शन और इनमें ओले और अर्न एंडरसन की झलक मिलती है। जब ट्रिपल एच ने इन्हें NJPW से साइन किया तब वे दोनों WWE में वापस मजबूती लेकर आए थे। WWE पर उनकी मौजूदगी अच्छी है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor