#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन का उदय
2017 निश्चित रूप से ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए ब्रेकआउट ईयर साबित हुआ जहां ब्रॉन ने जिसके भी खिलाफ रिंग में कदम रखा उसे धूल चटाई। रैसलमेनिया के बाद चीजों ने तेजी लाना शुरू कर दिया जब ब्रॉन ने रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू किया। ब्रॉन ने बैकस्टेज पर भी रैंडम लोगों पर हमला किया। चोट लगने के कारण ब्रॉन को थोड़ा ब्रेक लेना पड़ा लेकिन जल्द ही ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर ब्रॉन और रोमन एंबुलेंस मैच में फाइट कर रहे थे। स्ट्रोमैन ने अपने कातिलाना अंदाज को समरस्लैम और नो मर्सी में भी जारी रखा और वहां दिखाया कि उनके सामने द बीस्ट का बचना भी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor