#2 द फैशन फाइल्स
ब्रीजांगो टैग टीम के रूप में विफल हो रहे थे और महीनों तक लेवल मेंटेन करने में संघर्ष कर रहे थे और यह तब तक चलता रहा जब तक फैशन फाइल्स का आइडिया नहीं मिला था। क्रिएटिव टीम का जो भी मेंबर इसे लाने के पीछे है उसे ढेर सारी वाहवाही मिलनी चाहिए क्योंकि इसने उनका करियर तो बचाया ही साथ ही उन्हें स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का फीचर्ड मेंबर बना दिया। भले ही उन्होंने कोई टैग टीम टाइटल नहीं जीता लेकिन वो सबसे ज्यादा इंटरटेनिंग रहे। किसी तरह इसने द असेंशन के करियर को भी बचाया।
Edited by Staff Editor