#1 सर्वाइवर सीरीज पर सबकुछ
इस साल हमनें जितने भी खराब बुकिंग और भयावह चीजों को देखा है कुछ मायनों में और किसी तरह WWE की क्रिएटिव टीम ने कुछ शानदार आइडिया बचा रखे थे और उसे सर्वाइवर सीरीज में उपयोग में लाया। अच्छी बात रही कि इस इवेंट पर सबकुछ बेहतर हुआ। हालांकि शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड का जल्दी एलिमिनेट लोगों को पसंद नही आया। WWE ने यहां तक कि टाइटल के लिए कुछ उपयोगी बदलाव किए और इवेंट को ज्यादा एक्साइटिंग बनाने के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स का मैच कराया गया। एलेक्सा ब्लिस को भी नटालिया की बजाय शार्लोट फ्लेयर से भिड़ाया गया। लेखक-एंथनी मैंगो, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor