टेलैंट का सही यूज नहीं करना
Ad
हम आपको ऐसे 30 उदाहरण दे सकते हैं कि जिनसे यह साबित होता है कि WWE ने रैसलर्स के टैलेंट का सही यूज नहीं किया, लेकिन हम आपको उनमें से कुछ बड़े उदाहरण बताएंगे। इस साल द गुड ब्रदर्स पूरी तरह से बेरंग दिखे, उनके लिए इस साल कुछ भी करने का नहीं था। फिउड तो दूर वह किसी भी शो पर नहीं दिखे। इसके अलावा रुसेव को स्मैकडाउन में भेज कर सबसे खराब निर्णय किया। समोआ जो को मेन रोस्टर में लाने के बावजूद अभी भी उनके लिए रैसलमेनिया पर कोई जगह नहीं थी। इसके अलावा एमा जोकि अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक बिल्ड की गई, लेकिन किसी को नहीं पता अब उनकी जगह कहां है। WWE को वाकई इसपर ध्यान देने की जरुरत है, नहीं तो कई सारे टैलेंट ऐसे ही व्यर्थ होते जाएंगे।
Edited by Staff Editor