बेली- दिस इज योर लाइफ सैगमेंट
Ad
जैसा की हम खराब बुकिंग की बात कर चुके हैं, जिनसे सैगमेंट पर असर पड़ता है। इस साल हमने बेली- दिस इज योर लाइफ सैगमेंट देखा। इस सैगमेंट के बारे में कुछ भी बात करने से पहले आपको बता दें कि यह इस साल का सबसे खराब सेगमेंट था। इस सेगमेंट में एलेक्सा ब्लिस एक मैच के लिए बेली को चैलेंज करती हैं जिसके लिए वह रिंग में बेली की टीचर और दोस्त को रिंग में लेकर आती है। लगभग 12 मिनट के इस सैगमेंट में फैंस को काफी निराश होते देखा गया।
हमें WWE क्रिएटिव से ऐसे सैगमेंट की उम्मीद नहीं थी। इस सैगमेंट को 90 के दशक में द रॉक और मिक फोली के बीच हुए दिस इज योर लाइफ सैगमेंट से प्रेरित होकर बनाया गया था, लेकिन अफसोस यह पहले जैसा नहीं हो सका। WWE को आने वाले साल में ऐसे बेकार सैगमेंट से जरुर बचना होगा, क्योंकि इससे टीवी पर शो देख रहे फैंस पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता।
Edited by Staff Editor