बजट में कटौती
इन सभी गलतियों में सबसे बड़ी गलती यह है कि WWE ने इस बजट में काफी कटौती की है। कई पीपीवी पर देखने को मिला है कि WWE ने उन जगहों पर लागत में कमी की है। हमारे ख्याल से एक बिजनेस के लिए ऐसा सही भी है, लेकिन हर समय बजट में कटौती करना अच्छी बात नहीं है, क्योंकि ऐसे में क्रिएटिव चीजों पर फर्क पड़ता है। इसके अलावा दिसंबर में रॉ का कोई भी पीपीवी नहीं हुआ।
WWE को इन सारी गलतियों में सुधार कर साल 2018 को यादगार बनाने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि ये सारी गलतियां WWE का आने वाले समय में भारी पड़ सकती हैँ। इस साल हमने कई मौकों पर व्यूवरशिप में गिरावट देखी है। तो ये थी 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस साल की।
लेखक: एंथनी मंगो, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor