#3 बुशवॉकर ल्यूक
WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल ये दिग्गज रैसलर पिछले 58 साल से रैसलिंग कर रहा है। न्यूज़ीलैंड के बुशवॉकर ल्यूक को ल्यूक विलियम्स के नाम से जाना जाता है। बुशवॉकर ल्यूक ने 1968 में अपने दोस्त बुच मिलर के साथ WWE में रैसलिंग करियर की शुरुआत की। दोनों रैसलर्स की कॉमेडी एक्ट जनता को इतनी पसंद आयी कि अगले 8 सालों तक दोनों रैसलर्स इंडिपेंडेंट सर्किट में जाने से पहले तक WWE के साथ रहे।
WWE में जाने से पहले भी ये दोनों रैसलर्स टेरीटोरियल रैसलिंग में खूब नाम कमा चुके थे। हालांकि बुशवॉकर WWE में रहते हुए कभी गोल्ड (टाइटल) का स्वाद नहीं चख पाए लेकिन अपने मनोरंजन के चलते इस टैग टीम को 2015 में हॉल ऑफ़ फेम में जगह ज़रूर मिली।
बुशवॉकर ल्यूक ने हाल ही में 11 जनवरी 2019 को पीबी स्मूद के खिलाफ बिगटाइम रैसलिंग प्रमोशन में मैच लड़ा और वो जीत गए। 72 साल की उम्र में रैसलिंग मैच जीतना वाकई लाजवाब है।