#2 जैरी द किंग लॉलर
जैरी द किंग लॉलर वाकई में मैडमैन है। 2012 में लाइव टीवी पर टैग टीम मैच के तुरंत बाद हार्ट अटैक आने के बाद भी इस रैसलर ने हार नहीं मानी और रिंग छोड़ने का फैसला नहीं लिया। द किंग ने 2013 में फिर से रिंग में वापसी की और ये सुनिश्चित किया कि वो खुद को रिंग से हर पल जोड़े रख पाएं।
70 और 80 के दशक में टेरिटोरियल रैसलिंग में 100 से ज़्यादा टाइटल अपने नाम कर लॉलर 1992 में WWE में आये। हालांकि ये बहुत दुखद है कि WWE में द किंग के नाम एक भी टाइटल नहीं रहा। लेकिन उन्हें आज भी याद रख जाता है, सबसे ज़्यादा तो जिम रॉस के साथ उनकी कमेंट्री के लिए।
एक बात साफ़ है कि विंस मैकमैहन कभी भी दोबारा WWE में लॉलर को रैसलिंग नहीं करने देंगे। लेकिन लॉलर भी कमेंट्री के ज़रिये ही सही अपनी उपस्थ्ति बनाये रखते हैं।
हालांकि कई इंडिपेंडेंट सर्किट बस मेडिकल क्लीरेंस का इंतज़ार कर रहे हैं और उसके बाद वो लॉलर का ख़ुशी ख़ुशी स्वागत कर लेंगे। हाल ही में 69 साल के लॉलर ने नार्थवेस्ट रैसलिंग के रिडेम्पशन इवेंट में ब्रायन एंथनी को हराया है।