जॉन सीना (John Cena) की जल्द ही WWE में वापसी होने वाली है और सीना ने एक इंटरव्यू के दौरान संकेत देने की कोशिश की थी कि फैंस की उम्मीद से पहले ही उनकी WWE में वापसी हो सकती है। हालांकि, अगर सीना की वापसी होती है तो यह देखना रोचक होगा कि वह कितने समय तक WWE टेलीविजन का हिस्सा रहने वाले हैं। अगर सीना की WWE में लंबे समय के लिए वापसी होने वाली है तो वह इस दौरान कई सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड करते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: WrestleMania में खतरनाक मैच लड़ने की नहीं दी गई थी इजाजत, सुपरस्टार्स के हालिया रिलीज पर डिटेल्सआपको बता दें, सीना ने अपने WWE करियर के दौरान अधिकतर सुपरस्टार्स का सामना कर लिया था। यही कारण है कि WWE में वापसी के बाद सीना कई पुराने दुश्मनों के खिलाफ फ्यूड करते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ सीना वापसी के बाद फ्यूड कर सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार जॉन सीना vs रोमन रेंस#ValimaiTopsBMSOnSouthIndia #ValimaiWho's your Favorite WWE Wrestler?John Cena vs Roman Reigns 💥RT Like pic.twitter.com/HzJiCJ11T9— ThalaManiac (@ThalaManiac) June 25, 2021सीना की WWE में वापसी की खबर सामने आने के बाद से ही उनके रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। अतीत में सीना, रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड कर चुके हैं और इस फ्यूड के दौरान रोमन रेंस से हारकर सीना ने उन्हें अपनी विरासत सौंप दी थी। इसके बाद सीना ने हॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया जबकि रोमन रेंस हील टर्न लेते हुए कंपनी के फेस बन चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईऐसा लग रहा है कि सीना WWE में वापसी करने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करते हुए उनके खिलाफ फ्यूड की शुरूआत कर सकते हैं। इस मैच को लेकर पहले ही कई रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि यह मैच SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।