रैसलिंग की दुनिया में उम्र का कोई महत्व नहीं हैं। 40 और 50 साल की उम्र में भी कुछ सुपरस्टार्स अपना सबसे अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे का कारण उनका अनुभव भी है, जो उन्होंने इतने साल कम करकर पाया हैं। इसके लिए एक सुपरस्टार को कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत करनी चाहिए, लेकिन यह मापदंड हर एक के लिए नहीं हैं और न ही यह कोई नियम हैं कि आप एक यंग एज में ही डैब्यू करे। इसी बीच कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं, जिन्होंने चौकने वलयी उम्र में अपने करियर का आगाज किया हो और उसी के ऊपर हमारी यह लिस्ट हैं। आइये नज़र डालते हैं, WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में डैब्यू करने वाले सुपरस्टार्स पर। 5- डाइमण्ड डैलास पेज- 45 साल डाइमण्ड डैलास पेज, कुछ उन सुपरस्टार्स में से हैं, जिन्होंने काफी देरी से रैसलिंग बिजनेस में कदम रखा। अपने सपनों के पीछे भागने के बाद, उन्होंने 35 साल की उम्र में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपने करियर का आगाज किया। DDP ने उसके बाद WCW में काफी नाम कमाया, जिसके बाद वो वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन भी बने और कई दुश्मनी में भी शामिल रहे। हालांकि WWE में उनका डैब्यू एक दशक बाद 2001 में, 45 साल की उम्र में हुआ। वो अपने डेब्यू में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए। 4- फ़िनले- 47 साल फ़िनले का रिंग में हमेशा से ही काफी सम्मान रहा है। यूरोप और जापान में काफी समय बिताने के बाद, फ़िनले ने 1995 में WCW में कदम रखा, उसके बाद 2000 में WWE ने WCW को टेकओवर कर लिया, फ़िनले ने उस कंपनी को भी जॉइन कर लिया। हालांकि फ़िनले ने एक रैसलर के तौर पर WWE में नहीं गए, वो कंपनी में एक ट्रेनर के रूप में थे। वो इस बीच काफी सफल भी रहे, उन्होंने जॉन सीना, बतिस्ता और कई WWE डीवास को ट्रेन किया। 2005 में उन्होंने आखिरकार फ़िनले ने रिंग में लड़ने के लिए उतरे, अपने डैब्यू के समय वो 47 साल के थे। उन्होंने मैट हार्डी के साथ स्मैकडाउन के एक एपिसोड में काम किया। 3- विंस मैकमैहन- 53 साल विंस मैकमैहन WWE के मालिक है और उनके पास इस बात की पूरी आज़ादी है कि वो इस प्रॉडक्ट को कैसे आगे लेकर जाएंगे। हालांकि ऐसे बहुत मौके सामने आए, जब उनके फैसलों में उनकी ईगो सामने आई, उनका रैसलिंग में डेब्यू भी बिल्कुल सही समय पर हुआ। विंस ने 24 साल की उम्र में 1969 में के कमेंटेटर के रूप में अपना आगाज किया। उसके बाद काफी समय तक, वो अलग-अलग रोल में नज़र आए और जब एटिट्यूड एरा अपने चरम पर था, तब विंस की दुश्मनी चल रही थी स्टीव ऑस्टिन से, उसके बाद 1998 में उन्होंने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत करने का फैसला किया। विंस उस समय 53 साल के थे, लेकिन एक बॉडी बिल्डर होने के कारण, वो किसी से भी कम नज़र नहीं आए। 2- स्टिंग- 56 साल स्टिंग इस लिस्ट में पिछले साल ही शामिल हुए है। स्टिंग WCW में एक बड़ा नाम थे, लेकिन जब WWE पावर में आई, तब उन्होंने कंपनी के साथ कांट्रैक्ट करने से मना कर दिया। स्टिंग उसके बाद TNA में चले गए और वहाँ जाकर एक फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। स्टिंग के पास बहुत मौके थे और काफी बड़े मैच थे, लेकिन उन्होंने काफी समय बाद WWE के साथ कांट्रैक्ट किया। स्टिंग ने अपना डैब्यू ट्रिपल एच के खिलाफ किया, वो भी रैसलमेनिया 32 में और उस समय वो 55 साल के थे। 1- मे यंग- 76 साल मे यंग एक लेजेंड है। उन्होंने अपने करियर का आगाज 1939 में किया, जब वो सिर्फ 16 साल की थी। उसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में काफी कुछ देखा, उन सबके बावजूद वो सबसे बेस्ट बनकर उभरी। हालांकि 1999 में मे यंग ने WWE में डैब्यू किया। उस समय वो 76 साल की थी और उन्होंने टैग टीम मैच के साथ आगाज किया, उस समय उनकी जोड़ीदर थी द फैबूलस मूलाह। उसके बाद, मे यंग ने WWE में काफी नाम कमाया और यहा तक कि उन्हें टीम 3d ने टेबल्स पर भी पटका था । अब वो एक लेजेंड है। लेखक- रंजिथ रवीन्द्रन, अनुवादक- मयंक महता