रैसलिंग की दुनिया में उम्र का कोई महत्व नहीं हैं। 40 और 50 साल की उम्र में भी कुछ सुपरस्टार्स अपना सबसे अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे का कारण उनका अनुभव भी है, जो उन्होंने इतने साल कम करकर पाया हैं। इसके लिए एक सुपरस्टार को कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत करनी चाहिए, लेकिन यह मापदंड हर एक के लिए नहीं हैं और न ही यह कोई नियम हैं कि आप एक यंग एज में ही डैब्यू करे।
इसी बीच कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं, जिन्होंने चौकने वलयी उम्र में अपने करियर का आगाज किया हो और उसी के ऊपर हमारी यह लिस्ट हैं।
आइये नज़र डालते हैं, WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में डैब्यू करने वाले सुपरस्टार्स पर।
Published 04 Jul 2016, 16:42 IST