डाइमण्ड डैलास पेज, कुछ उन सुपरस्टार्स में से हैं, जिन्होंने काफी देरी से रैसलिंग बिजनेस में कदम रखा। अपने सपनों के पीछे भागने के बाद, उन्होंने 35 साल की उम्र में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपने करियर का आगाज किया। DDP ने उसके बाद WCW में काफी नाम कमाया, जिसके बाद वो वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन भी बने और कई दुश्मनी में भी शामिल रहे। हालांकि WWE में उनका डैब्यू एक दशक बाद 2001 में, 45 साल की उम्र में हुआ। वो अपने डेब्यू में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए।
Edited by Staff Editor