ट्रिपल एच (उम्र- 47)
कुछ रैसलर्स ऐसे होते हैं, जो सदियों में एक बार आते हैं और ट्रिपल-एच ऐसे ही रैसलर्स में से एक है, जो रिंग में अपने मूव्स से हमें पिछले दो दशकों से एंटरटेन करते आ रहे हैं। हालाँकि अब वे फुल-टाइम रैसलर नहीं हैं, लेकिन मेगा इवेंट्स में अभी भी दिखाई देते रहते हैं। ट्रिपल-एच अपने फिनिशिंग मूव पेडिग्री के लिए काफी फेमस हैं और एक समय में शॉन माइकल्स के साथ उनकी DX की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर थी। ट्रिपल-एच की एंट्री भी लाजवाब हैं और वे काफी युवा रेसलर्स के आइडल हैं। हालाँकि ट्रिपल-एच अब पहले जैसे शानदार मुकाबले नहीं खेल पाते, लेकिन वे अभी भी रिंग में अपनी पूरी कमिटमेंट दिखाते हैं।
Edited by Staff Editor