गोल्डस्ट (48)
गोल्डन ट्रुथ टीम के दूसरे सदस्य गोल्डस्ट ने 90 के दशक में WCW से अपने करियर की शुरुआत की थी और वे रैसलिंग रिंग में पिछले 25 वर्षों से दर्शकों का मोनरंजन करते आ रहे हैं। WWE हॉल ऑफ़ फेम डस्टी रोड्स के बेटे गोल्डस्ट अपने चटकीले अंदाज़ के लिए बेहद मशहूर हैं और WWE के सबसे पॉपुलर रेसलर्स में से एक हैं। गोल्डस्ट अपने करियर में दो बार टैग टीम चैंपियन और तीन बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं। 48 वर्षीय गोल्डस्ट के शानदार फिटनेस का राज़ योग है और वे अभी भी WWE के लाइव इवेंट्स में नज़र आते रहते हैं।
Edited by Staff Editor