प्रोफेशनल रैसलिंग का बिजनेस थोड़ा अजीब है। जहां टीवी पर दिखने वाला आपका साथी बैकस्टेज आपसे नफरत करता हो तो वहीं जिससे आप ऑन स्क्रीन झगड़ा करते है वो बैकस्टेज आपका सबसे बड़ा साथी हो। इसलिए ये बिज़नेस थोड़ा अजीब है।
शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट जैसे रैसलर्स भी हैं जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह एक दूसरे को पसंद नहीं करते। लेकिन ऐसा हमेशा संभव नहीं है। ऐसे ही 5 जोड़ियां जो ऑन स्क्रीन भले ही झगड़ते हों लेकिन ऑफ स्क्रीन बड़े करीबी दोस्त थे।
#5 डॉल्फ जिगलर और द मिज़
1 / 5
NEXT
Published 02 Oct 2017, 12:45 IST